क्लोजिंग बेल: पहली बार सेंसेक्स 70 हजार के पार पहुंचा, निफ्टी 21 हजार के करीब बंद हुआ
- सेंसेक्स 102.93 अंक ऊपर 69,928.53 पर बंद हुआ
- निफ्टी 27.70 अंक ऊपर 20,997.10 पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में एक बार फिर तूफानी तेजी देखने को मिली है। जब सेंसेक्स नया रिकॉर्ड बनाकर 70 हजार के पार जा पहुंचा और 70,057 का नया स्तर छुआ। वहीं निफ्टी भी 21000 का आंकड़ा पार कर गया। बता दें कि, आज बाजार की शुरुआत धीमी थी, लेकिन दोपहर को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही तूफानी रफ्तार से आसमान की तरफ बढ़े। हालांकि, कारोबार के अंत तक यह रिकॉर्ड कायम नहीं रह सका।
कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (11 दिसंबर 2023, सोमवार) देश का बाजार रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। इस दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 102.93 अंक यानि कि 0.15% प्रतिशत ऊपर 69,928.53 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 27.70 अंक यानि कि 0.13% प्रतिशत ऊपर 20,997.10 के स्तर पर बंद हुआ।
आज के कारोबार में मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिल, वहीं PSU बैंक, मेटल, रियल्टी शेयरों में तेजी रही। कारोबार के अंत में एफएमसीजी, पीएसई और इंफ्रा इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। वहीं एनर्जी व आईटी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ। इस दौरान निफ्टी पर अदानी एंटरप्राइजेज, अल्ट्राटेक सीमेंट, ओएनजीसी, यूपीएल और एलटीआईमाइंडट्री टॉप गेनर बने। वहीं एक्सिस बैंक, बीपीसीएल, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, सिप्ला और महिन्द्रा एंड महिन्द्रा टॉप लूजर रहे।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 85.93 अंक यानि कि 0.12 प्रतिशत ऊपर 69,911.53 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 10.70 अंक यानि कि 0.05 प्रतिशत ऊपर 20,980.10 के स्तर पर खुला था।
जबकि, बीते सत्र (08 दिसंबर 2023, शुक्रवार) में बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी और शाम को बंद होते समय भी रिकॉर्ड तेजी देखी गई थी। इस दौरान सेंसेक्स 303.91 अंक यानि कि 0.44% प्रतिशत ऊपर 69,825.60 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 68.25 अंक यानि कि 0.33 प्रतिशत ऊपर 20,969.40 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   11 Dec 2023 4:03 PM IST