क्लोजिंग बेल: मजबूती के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स में 810 अंकों की तेजी, निफ्टी 24,700 के ऊपर पहुंचा
- सेंसेक्स 809.53 अंक बढ़कर 81,765.86 पर बंद हुआ
- निफ्टी 240.95 अंक बढ़कर 24,708.40 पर बंद हुआ
- आज भारतीय रुपया 84.73 प्रति डॉलर पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (05 दिसंबर 2024, गुरुवार) जरदस्त तेजी के साथ बंद हुआ। इस दौरान भारतीय इक्विटी सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) दोनों ही हरे निशान पर रहे। शुरुआती कारोबार के दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 809.53 अंक यानि कि 1.00% की बढ़त के साथ 81,765.86 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 240.95 अंक यानि कि 0.98% बढ़कर 24,708.40 के स्तर पर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में करीब 2050 शेयरों में तेजी आई, वहीं 1758 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 113 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी की कंपनियों में सबसे ज्यादा बढ़त हासिल करने वालों में टीसीएस, इंफोसिस, टाइटन कंपनी, ट्रेंट और डॉ रेड्डीज लैब्स के शेयर शामिल हैं, जबकि एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, बजाज ऑटो, एचडीएफसी लाइफ, एनटीपीसी और ग्रासिम इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।
बात करें सेंसेक्स की तो 30 में से 28 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। इनमें सबसे ज्यादा लाभ टीसीएस, टाइटन, इन्फोसिस, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक, टेक महिन्द्रा और हिन्दुस्तान यूनिलिवर के शेयरों को मिला। जबकि, सिर्फ दो शेयर लाल निशान पर बंद हुए। इनमें एशियन पेंट और एनडीपीसी के शेयर शामिल हैं।
भारतीय रुपया कल के बंद स्तर की तुलना में गुरुवार को 84.73 प्रति डॉलर पर स्थिर बंद हुआ। इससे पहले सुबह रुपया 84.74 प्रति डॉलर पर स्थिर खुला था। जबकि, कल बुधवार की सुबह रुपया 84.69 प्रति डॉलर पर खुला था और शाम को रुपया 84.73 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 168.00 अंक यानि कि 0.21% की मामूली बढ़त के साथ 81,124.33 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी भी 40.35 अंक यानि कि 0.16% बढ़कर 24,507.80 के स्तर पर खुला था।
जबकि, प्री-ओपनिंग के दौरान बेंचमार्क सूचकांक तेजी के साथ कारोबार करते नजर आए थे। इस दौरान सेंसेक्स 227.77 अंक यानि कि 0.28 प्रतिशत बढ़कर 81,184.10 पर और निफ्टी 95.10 अंक या 0.39 प्रतिशत बढ़कर 24,562.55 पर रहा था।
Created On :   5 Dec 2024 4:01 PM IST