क्लोजिंग बेल: कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 297 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी

क्लोजिंग बेल: कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 297 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
  • शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ
  • सेंसेक्स 297.94 अंक ऊपर 61,729.68 पर बंद हुआ
  • निफ्टी 73.45 अंक चढ़कर 18,203.40 पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (19 मई 2023, शुक्रवार) ​बढ़त साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 297.94 अंकों यानी कि 0.48% की तेजी के साथ 61,729.68 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 73.45 अंकों यानी कि 0.41% की तेजी के साथ 18,203.40 के स्तर पर बंद हुआ।

आपको बता दें कि, सुबह बाजार ​बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 155.87 अंकों की तेजी के साथ 61,587.61 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 46.85 अंकों की तेजी के साथ 18,176.80 के स्तर पर खुला था।

जबकि, बीते कारोबारी दिन (18 मई 2023, गुरुवार) बाजार ​बढ़त के साथ खुला था और शाम को ​गिरावट के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 128.90 अंकों यानी कि 0.21% की गिरावट के साथ 61,431.74 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 51.80 अंकों यानी कि 0.28% की गिरावट के साथ 18,129.95 के स्तर पर बंद हुआ था। ।

Created On :   19 May 2023 3:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story