क्लोजिंग बेल: एक बार फिर रिकॉर्ड ऊँचाई पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 274 अंक उछला, निफ्टी 19389 पर
- सेंसेक्स 274.00 अंक की बढ़त साथ 65,479.05 पर बंद हुआ
- निफ्टी 66.45 अंक की बढ़त साथ 19,389.00 पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (04 जुलाई 2023, मंगलवार) शानदार तेजी के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही रिकॉर्ड ऊँचाई पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 274.00 अंक यानी 0.42% प्रतिशत की बढ़त साथ 65,479.05 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 66.45 अंक यानी 0.34% प्रतिशत की बढ़त साथ 19,389.00 के स्तर पर बंद हुआ।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार जबरदस्त तेजी के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 280.68 अंक यानी 0.43 प्रतिशत की बढ़त साथ 65,485.73 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 73.90 अंक यानी 0.38 प्रतिशत की बढ़त साथ पहली बार 19,396.40 के स्तर पर खुला था।
जबकि, बीते कारोबारी दिन (03 जुलाई 2023, सोमवार) बाजार रिकॉर्ड ऊँचाई पर खुला था और शाम को भी बाजार ने इतिहास रचा और सेंसेक्स 486.49 अंक यानी कि 0.75% ऊपर 65,205.05 के हाई स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 133.50 अंक यानी कि 0.70% ऊपर 19,322.55 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   4 July 2023 7:14 PM IST