क्लोजिंग बेल: उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स में बढ़त, निफ्टी 21,550 के आसपास बंद हुआ

उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स में बढ़त, निफ्टी 21,550 के आसपास बंद हुआ
  • सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही ग्रीन जोन में बंद हुए
  • सेंसेक्स 30.99 अंक ऊपर 71,386.21 पर बंद हुआ
  • निफ्टी 31.85 अंक ऊपर 21,544.85 पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। घरेलू शेयर बाजार आज (09 जनवरी 2024, मंगलवार) दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन बाजार में दोपहर तक शानदार तेजी देखने को मिली। लेकिन कारोबार के आखिरी घंटे में गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों ही ग्रीन जोन में बंद होने में सफल रहे।

आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 30.99 अंक यानि कि 0.043% फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 71,386.21 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 31.85 अंकों यानि कि 0.15% ऊपर 21,544.85 के स्तर पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में बीएसई मिडकैप इंडेक्स सपाट बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ। इस दौरान एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर टॉप गेनर रहे। वहीं, लार्सन एंड टुब्रो, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक और इंफोसिस के शेयरों में मामूली बढ़ रही।

जबकि, बात करें निफ्टी की तो आज हीरोमोटो कॉर्प में 2.88 प्रतिशत की तजी दर्ज की गई। वहीं अडानी पोर्ट में 2.74 प्रतिशत और एसबीआई लाइफ में 2.24 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली। इसके अलावा अपोलो हॉस्पिटल्स 2 प्रतिशत, बजाज ऑटो 1.60 प्रतिशत, अडानी एंटरप्राइजेज 1.70 प्रतिशत की तेजी पर रहे।

वहीं नेस्ले इंडिया 4.38 प्रतिशत गिरकर टॉप लूजर में शामिल रहा। इसके अलावा ब्रिटानिया 1 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 1 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 0.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ लाल निशान पर रहा।

आज भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 3 पैसे मजबूत होकर 83.11 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इससे पहले सुबह रुपया 7 पैसे बढ़कर 83.06 प्रति डॉलर पर खुला था, जबकि बीते दिन में रुपया डॉलर के मुकाबले रुपया 83.13 पर बंद हुआ था।

मालूम हो कि, सुबह बाजार तेजी के साथ खुला था। इस दौरान 415.69 अंक यानि कि 0.58 फीसदी की उछाल के साथ 71,770 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 140.60 अंकों यानि कि 0.65 फीसदी की बढ़त के साथ 21,653 के स्तर पर खुला था।

Created On :   9 Jan 2024 10:20 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story