क्लोजिंग बेल: बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स में 694 अंकों की तेजी, निफ्टी 24200 के पार बंद हुआ
- सेंसेक्स 694.39 अंक बढ़कर 79,476.63 पर बंद हुआ
- निफ्टी 217.95 अंक बढ़कर 24,213.30 पर बंद हुआ
- आज भारतीय रुपया 84.10 प्रति डॉलर पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार (Share Market) में जारी गिरावट पर आज (05 नवंबर 2024, मंगलवार) ब्रेक लग गया और यह मजबूती के साथ बंद हुआ। इस दौरान प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) दोनों ही हरे निशान पर रहे। कारोबारी सप्ताह दूसरे दिन बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 694.39 अंक यानि कि 0.88 प्रतिशत की बढ़त के साथ 79,476.63 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 217.95 अंक यानि कि 0.91 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,213.30 के स्तर पर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में 2337 शेयरों में तेजी देखने को मिली, वहीं 1448 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 102 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी की कंपनियों में सबसे अधिक लाभ में रहने वाले शेयरों में JSW स्टील, टाटा स्टील, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, बजाज ऑटो, एक्सिस बैंक शामिल रहे, जबकि कोल इंडिया, ट्रेंट, अडानी पोर्ट्स, एशियन पेंट्स और ITC के शेयर नुकसान में रहे।
जबकि, बात करें सेंसेक्स की तो 30 में से 21 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। इनमें सबसे अधिक लाभ में रहने वाले शेयरों में JSW स्टील, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई और कोटक बैंक के शेयर शामिल रहे। जबकि, अडाणी पोर्ट्स, आईटीसी, एशियन पेंट, इन्फोसिस और एल एंड टी के शेयर नुकसान में रहे।
भारतीय रुपया मंगलवार को 84.10 प्रति डॉलर पर स्थिर बंद हुआ। इससे पहले सुबह रुपया 84.12 प्रति डॉलर पर खुला था। जबकि, कल सोमवार की सुबह रुपया 84.05 प्रति डॉलर पर खुला था और शाम को 84.12 डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ था।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 100.64 अंक यानि कि 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78,681.60 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी भी 13.50 अंक यानि कि 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,981.80 के स्तर पर खुला था।
जबकि, प्री-ओपनिंग के दौरान बेंचमार्क सूचकांक शुरुआती सत्र में कमजोर कारोबार करते नजर आए। इस दौरान सेंसेक्स 611.63 अंक यानि कि 0.78 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78,170.61 पर और निफ्टी 243.10 अंक यानि कि 1.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,752.20 पर था।
Created On :   5 Nov 2024 10:13 AM GMT