क्लोजिंग बेल: सेंसेक्स में 535 अंकों की तेजी, निफ्टी 22,200 से ऊपर बंद हुआ
- ग्रीन जोन में बंद हुए प्रमुख सूचकांक
- सेंसेक्स में 535.15 अंक की तेजी
- निफ्टी में 162.40 अंक की तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (22 फरवरी 2024, गुरुवार) देश के शेयर बाजार (Stock Market) में दिनभर के उतार- चढ़ाव के बाद बढ़त देखने को मिली। प्रमुख सूचकांक बीएसई और निफ्टी दोनों ने ही सस्त शुरुआत के बाद अच्छी रिकवरी की और दिन के उच्चतम स्तर पर बंद हुए। आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 535.15 अंक यानि कि 0.74 प्रतिशत ऊपर 73,158.24 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 162.40 अंक यानि कि 0.74 प्रतिशत ऊपर 22,217.45 के स्तर पर बंद हुआ।
कारोबार अंत में 30 शेयरों वाले बीएसई सेंसेक्स पर 23 कंपनियों के शेयरों हरे के निशान के साथ बंद हुए। वहीं 7 सात कंपनियों के शेयर लाल निशान पर रहे। आज सेंसेक्स के टॉप गेनर में एचसीएल टेक का शेयर रहा। इसके अलावा आईटीसी, एमएंडएम, टीसीएस, टेक महिंद्रा, एलएंडटी, विप्रो, मारुति, इंफोसिस, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील और टाटा मोटर्स के शेयर भी हरे हरे निशान पर बंद हुए। जबकि, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक, एचयूएल और एयरटेल के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
जबकि निफ्टी में एचसीएल टेक्नोलॉजी, बजाज ऑटो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आयशर मोटर्स, आईटीसी, कोल इंडिया, टीसीएस, टेक महिंद्रा और एल एंड टी के शेयर टॉप गेनर्स में शामिल रहे। जबकि, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, बीपीसीएस, कोटक महिंद्रा और हीरो मोटो के शेयर टॉप लूजर रहे।
बात करें अन्य सेक्टरों की तो, निफ्टी बैंक को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं ऑटो, आईटी, मेटल, ऑयल एंड गैस, रियलिटी में बढ़त रही। जबकि मिडकैप स्टॉक्स में ग्रेफाइंट इंडिया, टाटा इनवेस्टमेंट, पीवीपी वेंचर्स, श्री रामा न्यूजप्रिंट, थर्मेक्स और गॉडफ्रे फिलिप के शेयर में भी तेजी देखने को मिली।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार सपाट स्तर पर खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 1.93 अंक यानि कि 0.00 प्रतिशत ऊपर 72,625.02 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 9.20 अंक यानि कि 0.04 प्रतिशत ऊपर 22,064.20 के स्तर पर खुला था।
जबकि, प्री-ओपनिंग सेशन की बात करें तो बेंचमार्क सूचकांक मजबूती के साथ कारोबार करते देखा गया था। इस दौरान सेंसेक्स 297.85 अंक यानि कि 0.41 प्रतिशत ऊपर 72,920.94 पर और निफ्टी 3.90 अंक यानि कि 0.02 प्रतिशत ऊपर 22,058.90 पर था।
Created On :   22 Feb 2024 3:37 PM IST