क्लोजिंग बेल: बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 491 अंक मजबूत, निफ्टी 21,650 के ऊपर
- सेंसेक्स और निफ्टी दोनों मजबूती के साथ बंद हुए
- सेंसेक्स 490.97 अंक ऊपर 71,847.57 पर बंद हुआ
- निफ्टी 141.25 अंक ऊपर 21,658.60 पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। नए साल 2024 के पहले सप्ताह में घरेलू शेयर बाजार पहली बार मजबूती के साथ बंद हुआ। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (04 जनवरी 2024, गुरुवार) कारोबार की समाप्ति पर सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर बंद हुए। आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 490.97 अंक यानि कि 0.69% प्रतिशत ऊपर 71,847.57 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 141.25 अंक यानि कि 0.66% प्रतिशत ऊपर 21,658.60 के स्तर पर बंद हुआ।
आज बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, ओएनजीसी, टाटा कंज्यूमर और इंडसइंड बैंक के शेयर टॉप गेनर रहे। जबकि, बीपीसीएल, एलटीआईमाइंडट्री, डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और हीरो मोटोकॉर्प इंजीनियर्स के शेयर टॉप लूजर रहे। कारोबार के अंत में बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 1 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ। वहीं एसई एनर्जी, इंफ्रा शेयरों में खरीदारी रही। जबकि, पावर इंडेक्स में 2 फीसदी, बैंक, कैपिटल गुड्स, हेल्थकेयर और ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.5 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 277.82 अंक यानि कि 0.39 प्रतिशत ऊपर 71,634.42 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 73.50 अंक यानि कि 0.34 प्रतिशत ऊपर 21,590.80 के स्तर पर खुला था।
जबकि, बीते कारोबारी दिन (03 जनवरी 2024, बुधवार) बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला था और कारोबार के अंत में भी गिरावट देखी गई थी। इस दौरान सेंसेक्स 535.88 अंक यानि कि 0.75% प्रतिशत गिरकर 71,356.60 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 148.45 अंक यानि कि 0.69% प्रतिशत गिरकर 21,517.35 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   4 Jan 2024 3:44 PM IST