क्लोजिंग बेल: शेयर बाजार ने फिर रचा इतिहास, सेंसेक्स 384 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,900 से ऊपर बंद हुआ

शेयर बाजार ने फिर रचा इतिहास, सेंसेक्स 384 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,900 से ऊपर बंद हुआ
  • सेंसेक्स 384.30 अंक बढ़कर 84,928.61 पर बंद हुआ
  • निफ्टी भी 148.10 बढ़कर 25,939.05 पर बंद हुआ
  • आज भारतीय रुपया 83.55 प्रति डॉलर पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार (Share Market) लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहा है। आज (23 सितंबर 2024, सोमवार) एक बार फिर मार्केट ने पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए इतिहास रच दिया। कारोबार के अं​त में प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) ने जहां 84900 के पार पहुंचकर नए शिखर को छुआ। वहीं एनएसई निफ्टी (Nifty) दोनों ने भी 25900 के पार पहुंचकर आलटाइम हाई बनाया।

कारोबारी सप्ताह के पहले दिन बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 384.30 अंक यानी कि 0.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 84,928.61 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 148.10 अंक यानी कि 0.57 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,939.05 के स्तर पर बंद हुआ।

आज करीब 2274 शेयरों में तेजी देखने को मिली, वहीं 1661 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 118 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी की कंपनियों में महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, ओएनजीसी, बजाज ऑटो, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, हीरो मोटोकॉर्प के शेयर सर्वाधिक लाभ में रहे। जबकि, आयशर मोटर्स, डिविस लैब्स, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा और इंडसइंड बैंक के शेयर सर्वाधिक नुकसान में रहे।

वहीं बात करें सेंसेक्स की तो 30 में से 20 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। इनमें महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, एसबीआई, भारती एयरटेल, हिन्दुस्तान यूनिलिवर, अल्ट्राटेक सीमेंट, कोटक बैंक, टाटा स्टील और अडाणी पोर्ट्स, एनटीपीसी और नेस्ले इंडिया के शेयर सर्वाधिक लाभ में रहे। जबकि, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिन्द्रा, एशियन पेंट, इंडसइंड बैंक और इंफोसिस के शेयर सर्वाधिक नुकसान में रहे।

सोमवार को भारतीय रुपया 83.55 प्रति डॉलर पर स्थिर बंद हुआ। इससे पहले सुबह रुपया 9 पैसे बढ़कर 83.48 प्रति डॉलर पर खुला। जबकि शुक्रवार सुबह रुपया 83.63 प्रति डॉलर पर खुला था और शाम को 11 पैसे बढ़कर 83.57 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

आपको बता दें कि, सुबह बाजार मिश्रित वैश्विक संकेतों के बावजूद नए रिकॉर्ड के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 106.82 अंक यानी कि 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 84,651.13 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी भी 81.60 अंक यानी कि 0.32 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,872.55 के स्तर पर खुला था।

जबकि, प्री-ओपनिंग सत्र के दौरान बेंचमार्क सूचकांक मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आए थे। इस दौरान सेंसेक्स 1,516.18 अंक यानि कि 1.82 प्रतिशत बढ़कर 84,700.98 पर था, और निफ्टी 438.60 अंक यानि कि 1.73 प्रतिशत बढ़कर 25,854.40 पर था।

Created On :   23 Sept 2024 3:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story