क्लोजिंग बेल: सेंसेक्स 330 अंक चढ़ा, निफ्टी 19,150 के आसपास बंद हुआ

सेंसेक्स 330 अंक चढ़ा, निफ्टी 19,150 के आसपास बंद हुआ
  • सेंसेक्स 329.85 अंक ऊपर 64,112.65 पर बंद हुआ
  • निफ्टी 93.65 अंक ऊपर 19,140.90 पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (30 अक्टूबर 2023, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। इस दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 329.85 अंक यानि कि 0.52% प्रतिशत ऊपर 64,112.65 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 93.65 अंक यानि कि 0.49% प्रतिशत की तेजी के साथ 19,140.90 के स्तर पर बंद हुआ।

आज कारोबार के अंत में बीपीसीएल, अल्ट्राटेक सीमेंट, ओएनजीसी और आरआईएल के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, यूपीएल और एक्सिस बैंक के शेयर लाल निशान पर रहे। बात करें मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले शेयरों की तो एसबीआई कार्ड, एक्सिस बैंक, गार्डन रीच शिपबिल्डर, आईटी कंपनी इन्फोसिस, देवयानी इंटरनेशनल और अशनिशा इंडस्ट्रीज के शेयर कमजोर रहे। वहीं एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, मुथूट फाइनेंस, पतंजलि फूड्स, फेडरल बैंक, आईआरसीटीसी और बजाज फाइनेंस के शेयरों में मुनाफा दर्ज किया गया।

आपको बता दें कि, सुबह बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 171.35 अंक यानि कि 0.27 प्रतिशत नीचे 63,611.45 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 49.10 अंक यानि कि 0.26 प्रतिशत नीचे 18,998.20 के स्तर पर खुला था।

जबकि, बीते सत्र (27 अक्टूबर 2023, शुक्रवार) में बाजार बढ़त के साथ खुला था और शाम को बंद होते समय भी बाजार में तेजी देखने को मिली थी। इस दौरान सेंसेक्स 634.65 अंक यानि कि 1.01% प्रतिशत ऊपर 63,782.80 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 190.00 अंक यानि कि 1.01% प्रतिशत ऊपर 19,047.25 के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   30 Oct 2023 4:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story