क्लोजिंग बेल: सेंसेक्स में 300 अंकों की बढ़त, निफ्टी 22,150 पर बंद हुआ
- सेंसेक्स 335.39 अंक ऊपर 73,097.28 पर बंद हुआ
- निफ्टी 148.95 अंकऊपर 22,146.65 पर बंद हुआ
- आज भारतीय रुपया 82.82 प्रति डॉलर पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) में आज रौनक लौटी और दिनभर के उतार- चढ़ाव के बाद मजबूती के साथ बंद हुआ। इस दौरान प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों ही हरे निशान रहे। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (14 मार्च 2024, गुरुवार) बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 335.39 अंक यानि कि 0.46 प्रतिशत ऊपर 73,097.28 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 148.95 अंक यानि कि 0.68 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,146.65 के स्तर पर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में निफ्टी की कंपनियों में अदानी एंटरप्राइजेज और अदानी पोर्ट्स के शेयर टॉप गेनर रहे। इसके अलावा हिंडाल्को, हीरो मोटोकॉर्प, ओएनजीसी, एचसीएल टेक, कोल इंडिया, विप्रो, एयरटेल, इंफोसिस और यूपीएल के शेयर भी हरे निशान पर बंद हुए। वहीं एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर टॉप लूजर रहे।
सेंसेक्स की कंपनियों में भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक और टाटा मोटर्स के शेयर टॉप गेनर रहे। वहीं एचसीएल टेक, विप्रो, एयरटेल, इंफोसिस, एलएंडटी, टीसीएस, एमएंडएम, एशियन पेंट्स और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर भी हरे निशान पर रहे। जबकि एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, आईटीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, एसबीआई और टाटा स्टील के शेयर लाल निशान पर रहे।
भारतीय रुपया गुरुवार को कल के मुकाबले मामूली बढ़त के साथ 82.82 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। जबकि, सुबह सुबह रुपया 81.84 प्रति डॉलर पर सपाट खुला था और इससे पहले कल बुधवार को मामूली गिरावट के साथ 82.81 प्रति डॉलर पर खुलने के बाद शाम को 82.86 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 97.65 अंक यानि कि 0.13 प्रतिशत नीचे 72,664.24 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 40.60 अंक यानि कि 0.18 प्रतिशत नीचे 21,957.10 के स्तर पर खुला था।
जबकि, प्री-ओपनिंग सेशन के दौरान बेंचमार्क इंडेक्स मिला-जुला कारोबार करते नजर आए थे। इस दौरान सेंसेक्स 186.67 अंक यानि कि 0.26 प्रतिशत नीचे 72,575.22 पर और निफ्टी 22.60 अंक या 0.10 प्रतिशत ऊपर 22,020.30 पर था।
Created On :   14 March 2024 3:40 PM IST