क्लोजिंग बेल: शेयर बाजार का यू-टर्न, सेंसेक्स में 2300 अंकों की बढ़त, निफ्टी 22,600 से ऊपर बंद हुआ
- सेंसेक्स 2,303.19 अंक बढ़कर 74,382.24 पर बंद हुआ
- निफ्टी 735.80 अंक बढ़कर 22,620.30पर बंद हुआ
- आज भारतीय रुपया 83.37 प्रति डॉलर पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। लोकसभा चुनाव के नतीजे के दिन तूफानी गिरावट के बाद देश के शेयर बाजार (Share Market) ने आज यू-टर्न लिया है। कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (05 जून 2024, बुधवार) बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। ऐसे में कारोबार के समापन सत्र में प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 2300 अंक से ज्यादा की तेजी देखी गई। वहीं एनएसई निफ्टी (Nifty) ने भी 600 अंक से ज्यादा की बढ़त दर्ज की।
आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 2,303.19 अंक यानि कि 3.20 प्रतिशत बढ़कर 74,382.24 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 735.80 अंक यानि कि 3.36 प्रतिशत बढ़कर 22,620.30 के स्तर पर बंद हुआ।
आज कारोबार के अंत में करीब 2348 शेयरों में तेजी देखने को मिली, वहीं 1008 शेयरों में गिरावट आई जबकि, 74 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल सभी शेयरों में तेजी देखने को मिली। इनमें सर्वाधिक 7.75 फीसदी की तेजी इंडसइंड बैंक, इसके बाद टाटा स्टील (6.55 फीसदी), महिन्द्रा एंड महिन्द्रा (6 फीसदी), बजाज फाइनेंस (5.06 फीसदी) और कोटक बैंक (4.89 फीसदी) का स्थान रहा।
भारतीय रुपया मंगलवार के बंद स्तर के मुकाबले बुधवार को 15 पैसे बढ़कर 83.37 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इससे पहले सुबह रुपया 83.46 प्रति डॉलर पर खुला था। जबकि, कल मंगलवार को सुबह रुपया 83.24 प्रति डॉलर पर खुलकर शाम को 38 पैसे गिरकर 83.52 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 670.21 अंक यानि कि 0.93 प्रतिशत बढ़कर 72,749.26 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 209.00 अंक यानि कि 0.96 प्रतिशत बढ़कर 22,093.50 के स्तर पर खुला था।
प्री-ओपनिंग सत्र की बात करें तो बेंचमार्क सूचकांक बढ़त के साथ कारोबार करते नजर आए थे। इस दौरान सेंसेक्स 1,031.36 अंक यानि कि 1.43 प्रतिशत बढ़कर 73,110.41 पर और निफ्टी 131.10 अंक यानि कि 0.60 प्रतिशत बढ़कर 22,015.60 पर कारोबार करते देखा गया था।
Created On :   5 Jun 2024 3:55 PM IST