क्लोजिंग बेल: सेंसेक्स में 131 अंकों की बढ़त निफ्टी 23,500 से ऊपर बंद हुआ
- सेंसेक्स 131.18 अंक ऊपर 77,341.08 पर बंद हुआ
- निफ्टी 36.75 अंक ऊपर 23,537.85 पर बंद हुआ
- आज भारतीय रुपया 83.46 प्रति डॉलर पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। स्थानीय शेयर बाजार (Share Market) आज (24 जून 2024, सोमवार) दिनभर के उतार- चढ़ाव के बाद बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) दोनों ही हरे निशान पर रहे। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 131.18 अंक यानि कि 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 77,341.08 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 36.75 अंक यानि कि 0.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,537.85 के स्तर पर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में करीब 1800 शेयरों में तेजी देखने को मिली, वहीं 1696 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 126 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी की कंपनियों में सबसे अधिक लाभ पाने वालों में एमएंडएम, श्रीराम फाइनेंस, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, सन फार्मा और ग्रासिम इंडस्ट्रीज के शेयर शामिलरहे। जबकि सिप्ला, इंडसइंड बैंक, अडानी पोर्ट्स, कोल इंडिया और टाटा स्टील के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।
वहीं बात करें सेंसेक्स की तो, 30 में से 19 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। इनमें सबसे ज्यादा लाभ कमाने वालों में महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, पावरग्रिड, सनफार्मा, नेस्ले इंडिया, अल्ट्राटेक सीमेंट और एनटीपीसी के शेयर शामिल रहे। वहीं 11 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। इनमें सर्वाधिक नुकसान वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक, अडाणी पोर्ट, टाटा स्टील, रिलायंस और एक्सिस बैंक के शेयर शामिल हैं।
सोमवार को भारतीय रुपया 83.46 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इससे पहले सुबह रुपया 7 पैसे बढ़कर 83.47 प्रति डॉलर पर खुला था। जबकि शुक्रवार को रुपया 83.59 प्रति डॉलर पर खुला था और शाम को 10 पैसे बढ़कर 83.54 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
बता दें कि, सुबह बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी। इस दौरान सेंसेक्स 350.86 अंक यानि कि 0.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76,859.04 के स्तर पर खुला थ। वहीं निफ्टी 117.60 अंक यानि कि 0.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,383.50 के स्तर पर खुला था।
जबकि, प्री-ओपनिंग सेशन के दौरान बेंचमार्क इंडेक्स में गिरावट दर्ज की गई। इस दौरान सेंसेक्स 139.43 अंक यानि कि 0.18 प्रतिशत गिरकर 77,070.47 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 2.90 अंक यानि कि 0.01 प्रतिशत गिरकर 23,498.20 पर कारोबार कर रहा था।
Created On :   24 Jun 2024 3:40 PM IST