क्लोजिंग बेल: एग्जिट पोल से रॉकेट ​बना बाजार, सेंसेक्स में 2500 अंक से अधिक की तेजी, निफ्टी 23,250 से ऊपर बंद हुआ

एग्जिट पोल से रॉकेट ​बना बाजार, सेंसेक्स में 2500 अंक से अधिक की तेजी, निफ्टी 23,250 से ऊपर बंद हुआ
  • सेंसेक्स 2507.47 अंक बढ़कर 76,468.78 पर बंद हुआ
  • निफ्टी 733.20 अंक बढ़कर 23,263.90 पर बंद हुआ
  • आज भारतीय रुपया 83.14 प्रति डॉलर पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लोकसभा चुनाव परिणामों से पहले ही एग्जिट पोल में एनडीए की स्पष्ट जीत के संकेत मिलने से देश का शेयर बाजार आज (03 जून 2024, सोमवार) रॉकेट बन गया है और सेंसेक्स- निफ्टी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। कारोबारी सत्र के पहले दिन प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) ने जहां पहली बार 2500 से अधिक अंकों की तेजी के साथ नए शिखर को छुआ। वहीं एनएसई निफ्टी (Nifty) भी 23,250 के पार जा पहुंचा।

सत्र के समापन में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 2507.47 अंक यानि कि 3.39 प्रतिशत बढ़कर 76,468.78 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 733.20 अंक यानि कि 3.25 प्रतिशत बढ़कर 23,263.90 के स्तर पर बंद हुआ।

इन शेयरों में जबरदस्त उछाल

कारोबार के अंत में करीब 2205 शेयरों में तेजी देखने को मिली, वहीं 1318 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 100 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी की कंपनियों में सबसे ज्यादा लाभ में रहने वाले शेयरों में अडानी पोर्ट्स, एनटीपीसी, एसबीआई, पावर ग्रिड कॉर्प और ओएनजीसी शामिल रहे। जबकि, इंफोसिस, एलटीआईमाइंडट्री, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, नेस्ले और डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

पीएम ने कर दी थी भविष्यवाणाी

आपको बता दें कि, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में शेयर बाजार को लेकर पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी। उन्होंने कहा था कि, लोकसभा चनावों के परिणाम 4 जून 2024 को आएंगे, जिसके बाद भारतीय शेयर बाजार अपने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ देगा। लेकिन, उनकी यह बात एक दिन पहले ही सच हो गई है।

भारतीय रुपया में तेजी

सोमवार को भारतीय रुपया 32 पैसे बढ़कर 83.14 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इससे पहले सुबह रुपया 82.99 प्रति डॉलर पर खुला था। जबकि, शुक्रवार सुबह रुपया 83.23 प्रति डॉलर पर खुला था और शाम को यह 83.46 पर बंद हुआ था।

तूफानी तेजी से खुला बाजार

आपको बता दें कि, सुबह बाजार तूफानी तेजी के साथ खुला था। इस दौरान प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स 2,082.17 अंक यानि कि 2.82 प्रतिशत बढ़कर 76,043.48 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 628.60 अंक यानि कि 2.79 प्रतिशत बढ़कर 23,159.30 के स्तर पर खुला था।

प्री-ओपनिंग में दिखाई दी तेजी

जबकि, प्री-ओपनिंग सेशन के दौरान बेंचमार्क सूचकांक मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आए थे। इस दौरान सेंसेक्स 2,093.53 अंक यानि कि 2.83 प्रतिशत बढ़कर 76,054.84 पर कारोबार कर रहा था। जबकि, निफ्टी 798.60 अंक या 3.54 प्रतिशत बढ़कर 23,329.30 पर पहुंच गया था।

Created On :   3 Jun 2024 3:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story