क्लोजिंग बेल: सेंसेक्स में 231 अंकों की तेजी, निफ्टी 25230 के पार बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के पांचवें और आखिरी दिन (30 अगस्त 2024, शुक्रवार) मजबूती के साथ बंद हुआ। इस दौरान प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) दोनों ही हरे निशान पर रहे। आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 231.16 अंक यानि कि 0.28 प्रतिशत बढ़कर 82,365.77 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 83.95 अंक यानि कि 0.33 प्रतिशत बढ़कर 25,235.90 के स्तर पर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स की 30 में से 31 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। इनमें टॉप गेनर बजाज फाइनेंस, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल, पावरग्रिड और सनफार्मा के शेयर रहे। जबकि, 9 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। इनमें टाटा मोटर्स, रिलायंस, आईटीसी, टेक महिन्द्रा और एचडीएफसी बैंक टॉप लूजर रहे।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार रिकॉर्ड स्तर पर खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 327.16 अंक यानि कि 0.40 प्रतिशत बढ़कर 82,461.77 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी भी 89.30 अंक यानि कि 0.36 प्रतिशत बढ़कर 25,241.30 के स्तर पर खुला था।
बात करें प्री-ओपनिंग सत्र के दौरान सूचकांक मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आए थे। इस दौरान सेंसेक्स 806.92 अंक यानि कि 0.98 प्रतिशत बढ़कर 82,941.53 पर और निफ्टी 285.00 अंक यानि कि 1.13 प्रतिशत बढ़कर 25,437 पर पहुंच गया था।
वहीं बीते कारोबारी दिन बाजार गिरावट के साथ खुला था और शाम को नए रिकॉर्ड के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स 349.05 अंक यानि कि 0.43 की बढ़त के साथ 82,134.61 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी भी 99.60 अंक यानि कि 0.4 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,151.95 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   30 Aug 2024 3:39 PM IST