क्लोजिंग बेल: सेंसेक्स में 27 अंक की मामूली गिरावट, निफ्टी 22,435 पर बंद हुआ
- सेंसेक्स 27.09 अंक नीचे 73,876.82 पर बंद हुआ
- निफ्टी 18.65 अंक नीचे 22,434.65 पर बंद हुआ
- आज भारतीय रुपया 83.43 प्रति डॉलर पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। स्थानीय शेयर बाजार (Stock Market) आज दिनभर के उतार- चढ़ाव के बाद मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (03 अप्रैल 2024, बुधवार) प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 27.09 अंक यानि कि 0.04 प्रतिशत नीचे 73,876.82 के स्तर पर बंद हुआ।
जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 18.65 अंक यानि कि 0.08 प्रतिशत नीचे 22,434.65 के स्तर पर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में करीब 2623 शेयरों में तेजी देखने को मिली, वहीं 914 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 82 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी की कंपनियों में श्रीराम फाइनेंस, एनटीपीसी, टीसीएस, एक्सिस बैंक और टेक महिंद्रा के शेयर टॉप गेनर रहे। वहीं नेस्ले इंडिया, बजाज ऑटो, कोटक महिंद्रा बैंक, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज के शेयर टॉप लूजर रहे।
वहीं सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी, टीसीएस, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस और एक्सिस बैंक प्रमुख के शेयर टॉप गेनर रहे। वहीं नेस्ले इंडिया, कोटक बैंक, टाइटन, इंडसइंड बैंक और बजाज फिनसर्व के शेयर टॉप लूजर रहे।
आज भारतीय रुपया मंगलवार के 83.38 के मुकाबले मामूली गिरावट के साथ 83.43 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। जबकि, आज सुबह भारतीय रुपया 83.35 प्रति डॉलर पर खुला था। वहीं, कल मंगलवार को रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे बढ़कर 83.35 पर खुला था।
बता दें कि, आज सुबह बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 302.59 अंक यानि कि 0.41 प्रतिशत नीचे 73,601.32 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 89 अंक यानि कि 0.40 प्रतिशत नीचे 22,364.30 के स्तर पर खुला था।
जबकि, प्री-ओपनिंग सेशन के दौरान बेंचमार्क सूचकांक मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आए थे। इस दौरान सेंसेक्स 154.11 अंक यानि कि 0.21 प्रतिशत ऊपर 74,058.02 पर और निफ्टी 80.40 अंक यानि कि 0.36 प्रतिशत ऊपर 22,533.70 पर था।
Created On :   3 April 2024 3:35 PM IST