क्लोजिंग बेल: सेंसेक्स में 61 अंकों की गिरावट, निफ्टी 24350 के नीचे बंद हुआ
- सेंसेक्स 61.57 अंक गिरकर 79,644.34 पर बंद हुआ
- निफ्टी 20.50 अंक गिरकर 24,347.00 पर बंद हुआ
- आज भारतीय रुपया 83.97 प्रति डॉलर पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (12 अगस्त 2024, सोमवार) सपाट स्तर पर बंद हुआ। दिनभर के उतार-चढ़ाव भरे सत्र में प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों ही क्लोजिंग के दौरान लाल निशान पर रहे। आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 61.57 अंक यानि कि 0.08 गिरकर 79,644.34 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 20.50 अंक यानि कि 0.08 प्रतिशत गिरकर 24,347.00 के स्तर पर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में करीब 1760 शेयरों में तेजी देखने को मिली, वहीं 1801 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 87 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी की कंपनियों में हीरो मोटोकॉर्प, एक्सिस बैंक, ओएनजीसी, इंफोसिस और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर सबसे ज्यादा लाभ में रहे। जबकि, एनटीपीसी, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, अदानी पोर्ट्स, एसबीआई और डॉ रेड्डीज लैब्स के शेयर लाल निशान पर रहे।
वहीं बात करें सेंसेक्स की तो 30 में से 13 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। इनमें सर्वाधिक लाभ एक्सिस बैंक, इन्फोसिस, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक और एशियन पेंट के शेयरों ने कमाया। वहीं 17 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। इनमें टॉप लूजर एनटीपीसी, अडाणी पोर्ट्स, एसबीआई, पावरग्रिड, नेस्ले इंडिया और महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के शेयर रहे।
सोमवार को भारतीय रुपया 83.97 प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निम्न स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले रुपया 83.94 प्रति डॉलर पर खुला था। जबकि, बीते शुक्रवार सुबह रुपया 2 पैसे बढ़कर 83.94 प्रति डॉलर पर खुला था और शाम को 83.95 प्रति डॉलर पर स्थिर बंद हुआ था।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 375.79 अंक गिरकर 79,330.12 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी भी 47.45 अंक गिरकर 24,320.05 के स्तर पर खुला था।
जबकि, बीते सत्र (09 अगस्त 2024, शुक्रवार) में बाजार मजबूती के साथ खुला था और शाम को भी मजबूती के साथ ही बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 819.69 अंक बढ़कर 79,705.91 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी भी 250.50 अंक बढ़कर 24,367.50 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   12 Aug 2024 3:44 PM IST