क्लोजिंग बेल: सेंसेक्स में 314 अंकों की ​गिरावट, निफ्टी 21,500 के नीचे बंद हुआ

सेंसेक्स में 314 अंकों की ​गिरावट, निफ्टी 21,500 के नीचे बंद हुआ
  • क्लोजिंग के दौरान लगातार तीसरे दिन गिरावट
  • सेंसेक्स 314 अंक नीचे 71,186 पर बंद हुआ
  • निफ्टी 110 अंक नीचे 21,462 पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट देखने को मिली है। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (18 जनवरी 2024, गुरुवार) प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी रेड जोन में बंद हुए। आज के कारोबारी सत्र में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 313.90 अंक यानि कि 0.44 प्रतिशत नीचे 71,186.86 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 109.70 अंक यानि कि 0.51 प्रतिशत नीचे 21,462.25 के स्तर पर बंद हुआ।

आज भी बैंकिंग सेक्टर के शेयरों पर एचडीएफसी के तिमाही नतीजों के असर देखने को मिला। दिनभर निफ्टी बैंकिंग में दबाव बना रहा। साथ ही मेटल और आईटी के शेयर भी दबाव रहा। कारोबार के बंद होने तक पीएसई और एफएमसीजी इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली।

आज आज बैंक, एफएमसीजी, आईटी, मेटल और पावर इंडेक्स में 0.3-1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। वहीं ऑटो, कैपिटल गुड्स, हेल्थकेयर ऑयल एंड गैस, रियल्टी इंडेक्स में 0.3-0.6 फीसदी की बढ़त रही।

कारोबार के अंत में तीस शेयर वाले बीएसई सेंसेक्स के 30 शेयरों में 12 शेयरों में तेजी और 18 शेयरों में गिरावट रही। जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 22 तेजी और 28 में गिरावट देखने को मिली।

निफ्टी पर एलटीआईमाइंडट्री, एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी, टाइटन कंपनी और एशियन पेंट्स के शेयर टॉप लूजर रहे। वहीं सन फार्मा, सिप्ला, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स और एक्सिस बैंक के शेयर टॉप गेनर में शामिल रहे।

गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे की बढ़त के साथ 83.12 (अनंतिम) पर बंद हुआ, जो विदेशों में प्रमुख प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले कमजोर अमेरिकी मुद्रा को दर्शाता है। इससे पहले सुबह भारतीय रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे फिसलकर 83.15 पर आ गया था।

आपको बता दें कि, सुबह बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी। इस दौरान सेंसेक्स 523.06 अंक यानि कि 0.73 प्रतिशत नीचे 70,977.70 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 153.70 अंक यानि कि 0.71 प्रतिशत नीचे 21,418.30 के स्तर पर खुला था।

जबकि, बीते कारोबारी दिन (17 जनवरी 2024) बाजार गिरावट के साथ खुला था और शाम को बंद होते समय भी बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई थी। इस दौरान सेंसेक्स 1,628.01 अंक यानि कि 2.23 प्रतिशत नीचे 71,500.76 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 460.35 अंक यानि कि 2.09 प्रतिशत नीचे 21,571.95 के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   18 Jan 2024 3:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story