शेयर बाजार: सेंसेक्स 259 अंकों की गिरावट, निफ्टी 21570 पर बंद हुआ

सेंसेक्स 259 अंकों की गिरावट, निफ्टी 21570 पर बंद हुआ
  • रेड जोन में बंद हुआ शेयर बाजार
  • सेंसेक्स में 259 अंकों ​की गिरावट
  • निफ्टी में 50 अंकों की गिरावट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में आज (20 जनवरी 2024, शनिवार) भी सामान्य तौर पर कारोबार हुआ। कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ हुई, लेकिन दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद बाजार में ऊपरी स्तरों से बिकवाली दर्ज की गई। ऐसे में प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर बंद हुए।

आज के कारोबारी सत्र में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 259.58 अंक यानि कि 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71,423.65 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 50.60 अंक यानि कि 0.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21,571.80 के स्तर पर बंद हुआ।

आज निफ्टी के एफएमसीजी में 1.17 प्रतिशत और निफ्टी आईटी में 1 प्रतिशत की सबसे अधिक गिरावट दर्ज हुई। वहीं निफ्टी फार्मा में 0.89 प्रतिशत, निफ्टी ऑटो में 0.23 प्रतिशत, निफ्टी रियल्टी में 0.75 प्रतिशत, और निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.657 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।

यही नहीं आज निफ्टी के शेयरों में भी सर्वाधिक गिरावट देखने को मिली। कारोबार के अंत में एचयूएल में 3.72 प्रतिशत, टीसीएस में 2.12 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.91 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक में 1.61 प्रतिशत और एचसीएल टेक में 1.53 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। वहीं कोल इंडिया में 4.11 प्रतिशत, अडानी पोर्ट्स में 3.34 प्रतिशत, कोटक बैंक में 2.59 प्रतिशत, अडानी एंटरप्राइजेज में 2.48 प्रतिशत और आईसीआईसीआई बैंक में 1.23 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

आपको बता दें कि, आज सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 300.63 अंक यानि कि 0.42 प्रतिशत ऊपर 71,983.86 के स्तर पर खुला था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 91.80 अंक यानि कि 0.42 प्रतिशत ऊपर 21,714.20 के स्तर पर खुला था।

सोमवार को नहीं होगा कारोबार

बता दें कि, आज शनिवार को शेयर बाजार बंद रहता है, यानि कि बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों में ही कारोबार नहीं होता। लेकिन, आज सामान्य तरीके से कारोबार जारी रहा। क्योंकि, 22 जनवरी को सोमवार के दिन रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के चलते बंद रहेगा। महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार को सरकारी छुट्टी घोषित की है।

Created On :   20 Jan 2024 9:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story