क्लोजिंग बेल: सपाट स्तर पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स में 33 अंकों की गिरावट, निफ्टी 23265 पर रहा

सपाट स्तर पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स में 33 अंकों की गिरावट, निफ्टी 23265 पर रहा
  • सेंसेक्स 33.49 अंक नीचे 76,456.59 पर बंद हुआ
  • निफ्टी 5.65 अंक ऊपर 23,264.85 पर बंद हुआ
  • भारतीय रुपया 83.57 प्रति डॉलर पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। स्थानीय शेयर बाजार (Share Market) आज (11 जून 2024, मंगलवार) दिनभर के उतार- चढ़ाव के बाद सपाट स्तर पर बंद हुआ। इस दौरान प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) लाल निशान पर और एनएसई निफ्टी (Nifty) हरे निशान पर रहा। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 33.49 अंक यानि कि 0.04 प्रतिशत नीचे 76,456.59 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 5.65 अंक यानि कि 0.02 प्रतिशत ऊपर 23,264.85 के स्तर पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में करीब 2246 शेयरों में तेजी आई, वहीं 1193 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 70 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी 50 की कंपनियों में 50 में से 22 शेयर लाल निशान में बंद हुए। इनमें कोटक महिंद्रा बैंक, डिवीज लैबोरेटरीज, आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और डॉ रेड्डीज सबसे ज्यादा नुकसान वाले शेयरों शामिल रहे, जबकि ओएनजीसी, टाटा मोटर्स, लार्सन एंड टुब्रो, अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड और मारुति सुजुकी इंडिया के शेयर हरे निशान पर बंद हुए।

जबकि, बीएसई सेंसेक्स पर 30 में से 15 शेयर लाल निशान में बंद हुए। इनमें सबसे ज्यादा गिरावट कोटक महिंद्रा बैंक, एशियन पेंट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी और सन फार्मा के शेयरों में रही। जबकि लार्सन एंड टुब्रो, टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी इंडिया, एनटीपीसी और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर टॉप गेनर रहे।

मंगलवार को भारतीय रुपया मामूली गिरावट के साथ 83.57 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। जबकि, सुबह शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 2 पैसे की बढ़त के साथ 83.48 प्रति डॉलर पर खुला था। जबकि, कल सोमवार को भारतीय रुपया 83.48 प्रति डॉलर पर खुला था और शाम को 83.51 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

बता दें कि, सुबह बाजार सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच सपाट स्तर पर खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.21 अंक यानि कि 0.10 प्रतिशत नीचे 76,411.87 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14.00 अंक यानि कि 0.06 प्रतिशत नीचे 23,245.20 के स्तर पर खुला था।

जबकि, प्री-ओपनिंग सत्र में बेंचमार्क सूचकांक में मिश्रित कारोबार करते नजर आए थे। इस दौरान सेंसेक 329.51 अंक यानि कि 0.43 प्रतिशत 76,819.59 पर था। जबकि, निफ्टी 32.70 अंक या 0.14 प्रतिशत नीचे 23,226.50 पर कारोबार कर रहा था।

Created On :   11 Jun 2024 3:40 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story