क्लोजिंग बेल: गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 132 अंक लुढ़का, निफ्टी भी फिसला

गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 132 अंक लुढ़का, निफ्टी भी फिसला
  • सेंसेक्स 132.04 अंक नीचे 69,521.69 पर बंद हुआ
  • निफ्टी 36.55 अंक नीचे 20,901.15 पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधानसभा चुनावों के बाद जारी किए गए नतीजों के बाद शेयर बाजार रॉकेट बन गया था। लेकिन आज यानि कि कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (07 दिसंबर 2023, गुरुवार) इसकी रफ्तार पर पर ब्रेक लग गया। बाजार की शुरुआत तो कमजोरी के साथ हुई ही, बंद होते समय भी सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे।

कारोबार के अंत में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 132.04 अंक यानि कि 0.19% प्रतिशत नीचे 69,521.69 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 36.55 अंक यानि कि 0.17% प्रतिशत नीचे 20,901.15 के स्तर पर बंद हुआ।

आज के कारोबार में मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। इस दौरान एनर्जी, सीपीएसई, पीएसई शेयरों में खरीदारी रही जबकि फार्मा, ऑटो, रियल्टी इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। क्लोजिंग के दौरान दौरान टाटा स्टील, भारती एयरटेल, एचयूएल, ओएनजीसी और अपोलो हॉस्पिटल्स के शेयर टॉप लूजर रहे, जबकि अदानी पोर्ट्स, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, अल्ट्राटेक सीमेंट, सिप्ला और ग्रासिम इंडस्ट्रीज़ टॉप गेनर रहे।

आपको बता दें कि, सुबह बाजार मामूली गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 195.75 अंक यानि कि 0.28 प्रतिशत नीचे 69,457.98 के स्तर पर खुला था। निफ्टी 57.90 अंक यानि कि 0.28 प्रतिशत नीचे 20,879.80 के स्तर पर खुला था।

जबकि, बीते कारोबारी दिन (06 दिसंबर 2023, बुधवार) बाजार नए रिकॉर्ड के साथ खुला था जबकि, शाम को भी मजबूती के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स जहां 357.59 अंक यानि कि 0.52% प्रतिशत ऊपर 69,653.73 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 82.60 अंक यानि कि 0.40% प्रतिशत ऊपर 20,937.70 के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   7 Dec 2023 3:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story