क्लोजिंग बेल: सेंसेक्स में 203 अंकों की गिरावट, निफ्टी 23260 पर बंद हुआ
- सेंसेक्स 203.28 अंक नीचे 76,490.08 पर बंद हुआ
- निफ्टी 30.95 अंक नीचे 23,259.20 पर बंद हुआ
- आज भारतीय रुपया 83.51 प्रति डॉलर पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। स्थानीय शेयर बाजार (Share Market) आज (10 जून 2024, सोमवार) दिनभर के उतार- चढ़ाव के बाद गिरावट के साथ बंद हुआ। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 203.28 अंक यानि कि 0.27 प्रतिशत नीचे 76,490.08 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 30.95 अंक यानि कि 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,259.20 के स्तर पर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में बीएसई सेंसक्स की कंपनियों के 30 शेयरों में से आधे से अधिक लाल रंग में बंद हुए। इनमें टॉप लूजर टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, विप्रो, बजाज फाइनेंस, और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर रहे। जबकि, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावर ग्रिड कॉर्प, नेस्ले इंडिया, एनटीपीसी और टाटा स्टील के शेयर टॉप गेनर रहे।
इसके अलावा, निफ्टी 50 की कंपनियों में 50 शेयरों में से 23 लाल में बंद हुए। इनमें टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, विप्रो, लिमिंड्रे, और बजाज फाइनेंस के शेयर टॉप लूजर रहे। जबकि, अल्ट्राटेक सीमेंट, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, हीरो मोटोकॉर्प।, सिप्ला और पावर ग्रिड कॉर्प के शेयर टॉप गेनर रहे।
सोमवार को भारतीय रुपया शुक्रवार के बंद के मुकाबले 13 पैसे की कमजोरी के साथ 83.51 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। वहीं सुबह रुपया 11 पैसे कमजोरी के साथ 83.48 प्रति डॉलर पर खुला था। जबकि, शुक्रवार को रुपया 83.45 प्रति डॉलर पर स्थिर खुला था, जबकि शाम को 9 पैसे बढ़कर 83.38 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
बता दें कि, सुबह बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 373.15 अंक यानि कि 0.49 प्रतिशत बढ़कर 77,066.51 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 115.40 अंक यानि कि 0.50 प्रतिशत बढ़कर 23,405.60 के स्तर पर खुला था।
जबकि, बीते सत्र (07 जून 2024, शुक्रवार) में बाजार सपाट स्तर पर खुला था और शाम को बाजार जबरदस्त तेजी के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 5.13 अंक यानि कि 0.01 प्रतिशत बढ़कर 76,688.23 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि, निफ्टी 28.00 अंक यानि कि 0.12 प्रतिशत बढ़कर 23,318.15 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   10 Jun 2024 3:40 PM IST