क्लोजिंग बेल: बाजार में मचा कोहराम, सेंसेक्स 901 अंक टूटा, निफ्टी 18,850 पर, निवेशकों के 6.97 लाख करोड़ रुपए स्वाहा
- सेंसेक्स 900.91 अंक नीचे 63,148.15 पर बंद हुआ
- निफ्टी 264.90 अंक नीचे 18,857.25 पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में गिरावट का दौर लगातार छठवें दिन जारी रहने से कोहराम मच गया है। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (26 अक्टूबर 2023, गुरुवार) शेयर मार्केट में भारी गिरावट से निवेशकों के 6.97 लाख करोड़ रुपए डूब गए। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में ही जबरदस्त गिरावट देखने को मिली।
आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 900.91 अंक यानि कि 1.41% प्रतिशत नीचे 63,148.15 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 264.90 अंक यानि कि 1.39% प्रतिशत नीचे 18,857.25 के स्तर पर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में निफ्टी पर महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, यूपीएल और नेस्ले इंडिया के शेयर टॉप लूजर रहे। वहीं एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक और आईटीसी मार्केटर्स के शेयर टॉप गेनर में शामिल रहे। जबकि, सेंसेक्स की बात करें तो पावर को छोड़कर सभी सेक्टर इंडेक्समें बिकवाली रही। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में दबाव रहा जबकि रियल्टी, ऑटो, मेटल इंडेक्स में सर्वाधिक गिरावट दर्ज की गई। इसी प्रकार बैंकिंग, फार्मा और IT शेयरों पर दबाव देखने को मिला।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ ही हुई थी। इस दौरान सेंसेक्स 365.99 अंक यानि कि 0.57 प्रतिशत नीचे 63,683.07 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 117.10 अंक यानि कि 0.61 प्रतिशत नीचे 19,005.10 के स्तर पर खुला था।
जबकि, बीते कारोबारी दिन (25 अक्टूबर 2023, बुधवार) बाजार बढ़त के साथ खुला था और शाम को बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 522.82 अंक यानि कि 0.81% प्रतिशत की गिरावट के साथ 64,049.06 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 159.60 अंक यानि कि 0.83% प्रतिशत नीचे 19,122.15 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   26 Oct 2023 4:13 PM IST