क्लोजिंग बेल: शेयर बाजार में कोहराम, सेंसेक्स 826 अंक गिरा, निफ्टी 19,300 के नीचे बंद हुआ

शेयर बाजार में कोहराम, सेंसेक्स 826 अंक गिरा, निफ्टी 19,300 के नीचे बंद हुआ
  • सेंसेक्स 825.74 अंक नीचे 64,571.88 पर बंद हुआ
  • निफ्टी 260.90 अंक नीचे 19,281.75 केपर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कमजोर वैश्विक संकेतों से देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (23 अक्टूबर 2023, सोमवार) भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 825.74 अंक यानि कि 1.26% प्रतिशत नीचे 64,571.88 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 260.90 अंक यानि कि 1.34% प्रतिशत नीचे 19,281.75 के स्तर पर बंद हुआ।

आज कारोबार के अंत में सभी सेक्टर्स के स्टॉक लाल निशान पर रहे। एलटीआई माइंडट्री, अदानी एंटरप्राइजेज, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, अदानी पोर्ट्स और UPL निफ्टी के टॉप लूजर रहे, जबकि महिन्द्रा एंड महिन्द्रा और बजाज फाइनेंस के शेयर निफ्टी के टॉप गेनर रहे।

आपको बता दें कि, सुबह बाजार सपाट स्तर पर खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 3.68 अंक यानि कि 0.01 प्रतिशत ऊपर 65,401.30 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 3.80 अंक यानि कि 0.02 प्रतिशत नीचे 19,538.90 के स्तर पर खुला था।

जबकि, बीते सत्र (20 अक्टूबर 2023, शुक्रवार) में बाजार गिरावट के साथ खुला था और शाम को भी गिरावट के साथ ही बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 231.62 अंक यानि कि 0.35% प्रतिशत नीचे 65,397.62 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 82.05 अंक यानि कि 0.42% प्रतिशत नीचे 19,542.65 के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   23 Oct 2023 4:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story