क्लोजिंग बेल: गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 733 अंक टूटा, निफ्टी 22,500 के नीचे रहा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। स्थानीय शेयर बाजार (Stock Market) आज (03 मई 2024, शुक्रवार) दिनभर के उतार- चढ़ाव के बाद औंधे मुंह गिर गया। कारोबार के अंत में प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) दोनों ही लाल निशान पर बंद हुए। कारोबारी सप्ताह के पांचवें और आखिरी दिन बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 732.96 अंक यानि कि 0.98 प्रतिशत ऊपर 73,878.15 के स्तर पर बंद हुआ।
जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 172.35 अंक यानि कि 0.76 प्रतिशत ऊपर 22,475.85 के स्तर पर बंद हुआ।
आज करीब 1241 शेयरों में तेजी देखने को मिली, वहीं 2013 शेयरों में गिरावट आई जबकि, 79 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी की कंपनियों में सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में एलएंडटी, मारुति सुजुकी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, नेस्ले इंडिया और भारती एयरटेल शामिल हैं, जबकि कोल इंडिया, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी, डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयर हरे निशान पर बंद हुए।
वहीं बात करें सेंसेक्स की कंपनियों की तो, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, इंफोसिस, एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर हरे निशान पर रहे। जबकि, भारती एयरटेल, नेस्ले इंडिया, रिलायंस, मारुति और एल एंड टी के शेयर 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ टॉप लूजर में शामिल रहे।
भारतीय रुपया शुक्रवार को पिछले बंद स्तर की तुलना में मामूली बढ़त के साथ 83.43 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इससे पहले सुबह रुपया 83.39 प्रति डॉलर पर खुला था। जबकि, कल गुरुवार को रुपया 83.42 प्रति डॉलर पर सपाट खुलकर शाम को मामूली गिरावट के साथ 83.46 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 424.12 अंक यानि कि 0.57 प्रतिशत ऊपर 75,035.23 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 119.80 अंक यानि कि 0.53 प्रतिशत ऊपर 22,768 के स्तर पर खुला था।
प्री-ओपनिंग सेशन की बात करें तो बेंचमार्क सूचकांक मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आए थे। इस दौरान सेंसेक्स 341.37 अंक यानि कि 0.46 प्रतिशत ऊपर 74,952.48 पर था। वहीं निफ्टी 172.80 अंक यानि कि 0.76 प्रतिशत ऊपर 22,821 पर था।
Created On :   3 May 2024 3:40 PM IST