क्लोजिंग बेल: सेंसेक्स में 284 अंकों की गिरावट, निफ्टी 19,000 के नीचे बंद हुआ

सेंसेक्स में 284 अंकों की गिरावट, निफ्टी 19,000 के नीचे बंद हुआ
  • सेंसेक्स 283.60 अंक नीचे 63,591.33 पर बंद हुआ
  • निफ्टी 90.45 अंक नीचे 18,989.15 पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार नवंबर माह के पहले और कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (01 नवंबर 2023, बुधवार) गिरावट के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। इस दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 283.60 अंक यानि कि 0.44% प्रतिशत नीचे 63,591.33 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 90.45 अंक यानि कि 0.47% प्रतिशत नीचे 18,989.15 के स्तर पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में मेटल, आईटी, पीएसई, के शेयरों में बिकवाली रही जबकि ऑटो, एनर्जी, एफएमसीजी, इंडेक्स गिरावट पर बंद हुआ। निफ्टी पर टॉप लूजर की बात करें तो इनमें अदानी एंटरप्राइजेज, कोल इंडिया, अदानी पोर्ट्स, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और एशियन पेंट्स के शेयर शामिल हैं। वहीं सन फार्मा, बीपीसीएल, एचडीएफसी लाइफ,

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप गेनर रहे। हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस और रियल्टी इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली। वहीं कैपिटल गुड्स, ऑटो, मेटल, आईटी और पावर इंडेक्स0.5-1.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई।

आपको बता दें कि, सुबह बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 183.56 अंक यानि कि 0.29 प्रतिशत नीचे 63,691.37 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 39.90 अंक यानि कि 0.21 प्रतिशत नीचे 19,039.70 के स्तर पर खुला था।

जबकि, बीते कारोबारी दिन (31 अक्टूबर 2023, मंगलवार) बाजार बढ़त के साथ खुला था और शाम को गिरावट के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 237.72 अंक यानि कि 0.37% प्रतिशत नीचे 63,874.93 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 61.30 अंक यानि कि 0.32% प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,079.60 के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   1 Nov 2023 3:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story