क्लोजिंग बेल: सेंसेक्स में 200 अंकों की गिरावट, निफ्टी 22050 से नीचे बंद हुआ

सेंसेक्स में 200 अंकों की गिरावट, निफ्टी 22050 से नीचे बंद हुआ
  • रेड जोन में बंद हुआ शेयर मार्केट
  • सेंसेक्स में 199.17 अंकों की गिरावट
  • निफ्टी में 65.15 अंकों की गिरावट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। दो दिनों की तेजी के बाद घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुआ। ऊपरी स्तर पर मुनाफावसूली के चलते बाजार में य​ह गिरावट आई, जिससे दिनभर के उतार- चढ़ाव के बाद प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों ही रेड जोन में बंद हुए।

कारोबार के अंत​ में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 199.17 अंक यानि कि 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,128.77 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 65.15 अंक यानि कि 0.29 प्रतिशत नीचे 22,032.30 के स्तर पर बंद हुआ।

आज के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स के 30 शेयरों में 11 तेजी के साथ और 19 गिरकर बंद हुए, वहीं निफ्टी के 50 शेयरों में 16 स्टॉक्स तेजी के साथ और 34 गिरकर बंद हुए। कारोबार के अंत में एफएमसीजी, मेटल्स, मीडिया, कमोडिटी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर हरे और बैंकिंग, ऑटो, आईटी, फार्मा एनर्जी, इंफ्रा, हेल्थकेयर सेक्टर के शेयर लाल निशान पर रहे।

बात करें टॉप गेनर की तो, आज बीपीसीएल और टाटा स्टील के अलावा टाइटन, टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, आईटीसी, जेएसडब्ल्यु स्टील और लार्सन के शेयर टॉप गेनर रहे। जबकि देवी लैब, एचसीएल टेक, विप्रो, एनटीपीसी, रिलायंस और एसबीआई लाइफ के शेयर टॉप लूजर में शामिल रहे।

आज भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.09 पर बंद हुआ, जो कि पिछले बंद से 23 पैसे की गिरावट को दर्शाता है। जबकि, सुबह रुपया 11 पैसे गिरकर 82.97 पर खुला था और कल सोमवार को अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.82 प्रति डॉलर पर खुला था, जो क्लोजिंग के दौरान पिछले बंद भाव से 18 पैसे की बढ़त के साथ 82.77 प्रति डॉलर पर पहुंचा था।

आपको बता दें कि, सुबह बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी। इस दौरान सेंसेक्स 141.17 अंक यानि कि 0.19 प्रतिशत नीचे 73,186.77 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 40.20 अंक यानि कि 0.18 प्रतिशत नीचे 22,057.30 के स्तर पर खुला था।

जबकि, बीते कारोबारी दिन (15 जनवरी 2024, सोमवार) बाजार सकारात्मक रुख के साथ खुला था और शाम को नए रिकॉर्ड के साथ बंद हुआ था। कल सेंसेक्स 67.29 अंक यानि कि 0.09% प्रतिशत की तेजी के साथ 73,395.23 और निफ्टी 17.55 अंक यानि कि 0.08% प्रतिशत के तेजी के साथ 22,115.00 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   16 Jan 2024 3:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story