क्लोजिंग बेल: सेंसेक्स 126 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ, निफ्टी 19,750 पर रहा
- सेंसेक्स 125.65 अंक नीचे 66,282.74 पर बंद हुआ
- निफ्टी 42.95 अंक नीचे 19,751.05 पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (13 अक्टूबर 2023, शुक्रवार) गिरावट के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 125.65 अंक यानि कि 0.19% प्रतिशत नीचे 66,282.74 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 42.95 अंक यानि कि 0.22% प्रतिशत नीचे 19,751.05 के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 14 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। इनमें टाटा मोटर्स के शेयरों में सबसे अधिक 4.76 फीसदी की तेजी रही। इसके अलावा इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक, नेस्ले इंडिया, मारुति सुजुकी, टीसीएस, सनफार्मा, बजाज फाइनेंस, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, पॉवरग्रिड, भारती एयरटेल और एनटीपीसी लिमिटेड के शेयर भी हरे निशान पर रहे। जबकि, सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में एक्सिस बैंक, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, विप्रो और जेएसडब्ल्यूस्टील शामिल हैं।
बात करें निफ्टी की तो, बैंकिंग सेक्टर के स्टॉक्स में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। आईटी स्टॉक्स, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर्स, मेटल्स, मीडिया, ऑयल एंड गैस और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर्स के स्टॉक गिरावट के साथ बंद हुआ है।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 375.95 अंक यानि कि 0.57 प्रतिशत नीचे 66,032.44 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 98.30 अंक यानि कि 0.50 प्रतिशत नीचे 19,695.70 के स्तर पर खुला था।
जबकि, बीते कारोबारी दिन (12 अक्टूबर 2023, गुरुवार) बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला था और शाम को गिरावट के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 64.66 अंक यानि कि 0.097% प्रतिशत नीचे 66,408.39 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 17.35 अंक यानि कि 0.088% प्रतिशत नीचे 19,794.00 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   13 Oct 2023 4:10 PM IST