क्लोजिंग बेल: सेंसेक्स में सपाट कारोबार, निफ्टी 22,250 के नीचे बंद हुआ

सेंसेक्स में सपाट कारोबार, निफ्टी 22,250 के नीचे बंद हुआ
  • लाल निशान पर बंद हुए सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी
  • सेंसेक्स 15.44 अंक नीचे 73,142.80 पर बंद हुआ
  • निफ्टी 4.75 अंक नीचे 22,212.70 पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) में कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (23 फरवरी 2024, शुक्रवार) कंसोलिडेशन देखने को मिली। दिनभर के उतार- चढ़ाव के बाद प्रमुख सूचकांक बीएसई और निफ्टी दोनों ही सपाट स्तर पर बंद हुए। आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 15.44 अंक यानि कि 0.02 प्रतिशत नीचे 73,142.80 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 4.75 अंक यानि कि 0.02 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 22,212.70 के स्तर पर बंद हुआ।

आज के कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली, वहीं रियल्टी और फार्मा शेयरों में भी खरीदारी रही। जबकि, पीएसयू, आईटी और मेटल इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए, साथ ही बैंकिंग, एफएमसीजी और पीएसई शेयरों में भी दवाब रहा।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स के टॉप गेनर में बजाज फिनसर्व और टाइटन के शेयर शामिल रहे, जिनमें 1 प्रतिशत से अधिक की तेजी रही। इसके अलावा महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, नेस्ले इंडिया, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचयूएल और विप्रो अन्य प्रमुख शेयर भी हरे निशान पर रहे। जबकि, एचसीएल टेक, मारुति, एशियन पेंट्स, एयरटेल, टीसीएस, जेएसडब्ल्यू स्टील, एसबीआई और आईटीसी के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

आपको बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 236.20 अंक यानि कि 0.32% ऊपर 73,394.44 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 33.85 अंक यानि कि 0.15% ऊपर 22,251.30 के स्तर पर खुला था।

जबकि, प्री-ओपनिंग सेशन की बात करें तो बेंचमार्क सूचकांक मजबूती के साथ कारोबार करते देखा गया था। इस दौरान सेंसेक्स 181 अंक मजबूती के साथ कारोबार कर रहा था और निफ्टी 22,260 के ऊपर कारोबार करता नजर आया।

Created On :   23 Feb 2024 3:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story