क्लोजिंग बेल: गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 350 अंक नीचे, निफ्टी 22,120 पर रहा
- मुनाफावसूली के बीच बीएसई-एनएसई लाल निशान पर
- सेंसेक्स 352.66 अंक नीचे 72,790.13 पर बंद हुआ
- निफ्टी 90.65 अंक नीचे 22,122.05 पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में आज (26 फरवरी 2024, सोमवार) भारी गिरावट देखने को मिली है। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन आईटी और बैंकिंग सेक्टर में बिकवाली से बाजार में दबाव रहा। वहीं अंत में मुनाफावसूली के बीच प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों ही लाल पर निशान बंद हए।
आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 352.66 अंक यानि कि 0.48 प्रतिशत नीचे 72,790.13 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 90.65 अंक यानि कि 0.41 प्रतिशत नीचे 22,122.05 के स्तर पर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स में तीस में से सिर्फ चार कंपनियां हरे निशान पर बंद होने में कामयाब रहीं। इनमें एल एंड टी, पावरग्रिड, हिन्दुस्तान यूनिलिवर और एचडीएफसी बैंक शामिल हैं। जबकि, 26 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। इनमें टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, एसबीआई, नेस्लेइंडिया, बजाज फाइनेंस, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, रिलायंस, सनफार्मा, मारुति, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट,इंडसइंड बैंक, विप्रो, कोटक महिन्द्रा, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक, टीसीएस, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाइटन और टाटा स्टील आदि शामिल हैं।
जबकि, बात करें निफ्टी की तो, पावर ग्रिड, एल एंड टी, बीपीसीएल, टाटा कंज्यूमर, अदाणी इंटरप्राइजेज, एसबीआई लाइफ और अदाणी पोर्ट के शेयर टॉप गेनर्स में शामिल हुए। वहीं एशियन पेंटस, अपोलो हॉस्पिटल, हिंडाल्को, टाटा स्टील और टेक महिंद्रा के शेयर टॉप लूजर रहे।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 210.92 अंक यानि कि 0.29 प्रतिशत नीचे 72,931.88 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 58.40 अंक यानि कि 0.26 प्रतिशत नीचे 22,154.30 के स्तर पर खुला था।
जबकि, बीते सत्र (23 फरवरी 2024, शुक्रवार) में बाजार बढ़त के साथ खुला था और शाम को बाजार में कंसोलिडेशन देखने को मिली थी। इस दौरान सेंसेक्स 15.44 अंक यानि कि 0.02 प्रतिशत नीचे 73,142.80 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 4.75 अंक यानि कि 0.02 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 22,212.70 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   26 Feb 2024 3:41 PM IST