क्लोजिंग बेल: बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स 1062 अंक टूटा, निफ्टी 22000 अंक से नीचे, निवेशकों के 7 लाख करोड़ डूबे

बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स 1062 अंक टूटा, निफ्टी 22000 अंक से नीचे, निवेशकों के 7 लाख करोड़ डूबे
  • सेंसेक्स 1062.22 अंक नीचे 72,404.17 पर बंद हुआ
  • निफ्टी 345.00 अंक नीचे 21,957.50 पर बंद हुआ
  • आज भारतीय रुपया 83.51 प्रति डॉलर पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। स्थानीय शेयर (Stock Market) में गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं आज गुरुवार को भारी गिरावट से बाजार में हाहाकार मच गया। दिनभर के उतार- चढ़ाव के बाद प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 1000 अंक से अधिक टूट गया, वहीं एनएसई निफ्टी (Nifty) भी 22000 के लेवल से नीचे आ गिरा। बता दें कि, यह लगातार पांचवां दिन है जब बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है।

कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (09 मई 2024) बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 1062.22 अंक यानि कि 1.45 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 72,404.17 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 345.00 अंक यानि कि 1.55 प्रतिशत नीचे 21,957.50 के स्तर पर बंद हुआ।

इन पर सबसे अधिक प्रभाव

कारोबार के अंत में एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी, एनर्जी, इन्फ्रा, कमोडिटी और पीएसई इंडेक्स पर सबसे अधिक प्रभाव देखने को मिला, जो 2 प्रतिशत से लेकर 3.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।

इस दौरान सेंसेक्स के 30 में 25 शेयर लाल निशान में बंद हुए। एलएंडटी, एशियन पेंट्स, जेएसडब्लू स्टील, आईटीसी और बजाज फाइनेंस टॉप लूजर रहे। वहीं टाटा मोटर्स, एमएंडएम, एसबीआई, एचसीएल चेक और इन्फोसिस हरे निशान पर बंद हुए।

डूबे 7 लाख करोड़

बाजार में आई इस बड़ी गिरावट के चलते निवेशकों के 7.3 लाख करोड़ रुपए डूब गए हैं। इसी के साथ BSE लिस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैप 7.3 लाख करोड़ रुपए घटकर 393.73 लाख करोड़ रुपए हो गया है।

गिरावट का बड़ा कारण

बाजार में आई इस बड़ी गिरावट का कारण विदेशी निवशकों द्वारा बड़ी संख्‍या में इक्विटी बेचना रहा है। वहीं घरेलू निवेशकों, रिटेल निवेशकों ने भी गिरावट के कारण शेयर बेचे हैं। इसके अलावा मौजूदा चुनाव, कमजोर चौथी तिमाही के नतीजे और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें भी शेयर बाजार गिरने का कारण हैं।

भारतीय रुपया 1 पैसा मजबूत हुआ

गुरुवार को भारतीय रुपया ​बाजार में बिकवाली के बावजूद अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 1 पैसा मजबूती के साथ 83.51 पर बंद हुआ। इससे पहले सुबह शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 5 पैसे बढ़कर 83.47 पर पहुंच गया था। जबकि कल बुधवार को भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 2 पैसे बढ़कर 83.49 पर पहुंचा था और शाम को 83.52 प्रति डॉलर पर स्थिर बंद हुआ था।

शुरुआत भी गिरावट के साथ हुई

आपको बता दें कि, सुबह बाजार सपाट स्तर पर खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 22.92 अंक यानि कि 0.03 प्रतिशत नीचे 73,443 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 5 अंक यानि कि 0.02 प्रतिशत ऊपर 22,307 के स्तर पर खुला था।

जबकि, प्री-ओपनिंग सेशन के दौरान बेंचमार्क सूचकांक हरे निशान पर कारोबार करते नजर आए थे। इस दौरान सेंसेक्स 100 अंक से अधिक की बढ़त के साथ कोराबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 22,150 के ऊपर के स्तर पर कारोबार करते देखा गया था।

Created On :   9 May 2024 3:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story