क्लोजिंग बेल: सेंसेक्स 551 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ, निफ्टी 19,700 के नीचे

सेंसेक्स 551 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ, निफ्टी 19,700 के नीचे
  • सेंसेक्स 551.07 अंक नीचे 65,877.02 पर बंद हुआ
  • निफ्टी 140.40 अंक नीचे 19,671.10 पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (18 अक्टूबर 2023, बुधवार) गिरावट के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 551.07 अंक यानि कि 0.83% प्रतिशत नीचे 65,877.02 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 140.40 अंक यानि कि 0.71% प्रतिशत नीचे 19,671.10 के स्तर पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान आज निफ्टी पर बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर लाल निशान पर रहे। वहीं सिप्ला, डॉ. रेड्डीज लैब्स, टाटा मोटर्स, सन फार्मा और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के शेयर मुनाफे के साथ बंद हुए। आज ऑटो और फार्मा सेक्टर को छोड़कर सभी सेक्टर्स लाल निशान में बंद हुए। जबकि पावर, IT, ऑयल & गैस, मेटल, रियल्टी और बैंक स्टॉक्स 0.5-1% की बढ़त के साथ बंद हुए।

आपको बता दें कि, सुबह बाजार कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 100.38 अंक यानि कि 0.15 प्रतिशत नीचे 66,327.71 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 22.70 अंक यानि कि 0.11 प्रतिशत नीचे 19,788.80 के स्तर पर खुला था।

जबकि, बीते कारोबारी दिन (17 अक्टूबर 2023, मंगलवार) बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला था और शाम को भी बढ़त के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 261.16 अंक यानि कि 0.39% प्रतिशत ऊपर 66,428.09 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 79.75 अंक यानि कि 0.40 प्रतिशत ऊपर 19,811.50 के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   18 Oct 2023 3:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story