क्लोजिंग बेल: सेंसेक्स 523 अंक टूटा, निफ्टी 19,150 के नीचे बंद हुआ, निवेशकों के 14 लाख करोड़ डूबे
- सेंसेक्स 522.82 अंक नीचे 64,049.06 पर बंद हुआ
- निफ्टी 159.60 अंक नीचे 19,122.15 पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। वैश्विक बाजार से मिले मिश्रित संकेतों के बीच देश का शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद गिरावट पर बंद हुआ। कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (25 अक्टूबर 2023, बुधवार) समापन के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। बाजार की आई इस गिरावट से निवेशकों के करीब 2 लाख करोड़ रुपए डूब गए। वहीं बीते पांच दिनों के आंकड़ों पर गौर करें तो बीते सप्ताह में 17 अक्टूबर के बाद से बाजार में लगातार गिरावट रहने से निवेशकों को करीब 14 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।
आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 522.82 अंक यानि कि 0.81% प्रतिशत की गिरावट के साथ 64,049.06 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 159.60 अंक यानि कि 0.83% प्रतिशत नीचे 19,122.15 के स्तर पर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में मेटल को छोड़कर बीएसई के सभी सेक्टर इंडेक्स गिरे हैं। इंफोसिस, सिप्ला, एनटीपीसी, अपोलो हॉस्पिटल्स और अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर टॉप लूजर रहे। वहीं टॉप गेनर में कोल इंडिया, टाटा स्टील, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और एसबीआई के शेयर शामिल हैं। आज मेटल शेयरों में 1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई, वहीं पावर, बैंक, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, दवा और आईटी व्यापारियों में 0.5-1 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 148.70 अंक यानि कि 0.23 प्रतिशत ऊपर 64,720.58 पर खुला था। वहीं निफ्टी 43.30 अंक यानि कि 0.22 प्रतिशत ऊपर 19,325.10 के स्तर पर खुला था।
जबकि, बीते दिन दशहरा पर्व के मौके पर बाजार बंद रहा था। इससे पहले (23 अक्टूबर 2023, सोमवार) में बाजार सपाट स्तर पर खुला था और शाम को भी बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 825.74 अंक यानि कि 1.26% प्रतिशत नीचे 64,571.88 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 260.90 अंक यानि कि 1.34% प्रतिशत नीचे 19,281.75 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   25 Oct 2023 4:21 PM IST