क्लोजिंग बेल: सेंसेक्स 520 अंक नीचे, निफ्टी 21,600 के आसपास बंद हुआ

सेंसेक्स 520 अंक नीचे, निफ्टी 21,600 के आसपास बंद हुआ
  • आज गिरावट पर बंद हुआ शेयर बाजार
  • सेंसेक्स में 523.00 अंक की गिरावट
  • निफ्टी में 166.45 अंक की गिरावट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ग्लोबल मार्केट से मिले जुले रुझानों के बीच घरेलू शेयर में बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन गिरावट देखने को मिली। दिनभर के उतार- चढ़ाव के बाद आज (12 फरवरी 2024, सोमवार) प्रमुख सूचकांक बीएसई और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर बंद हुए। आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 523.00 अंक यानि कि 0.73 प्रतिशत नीचे 71,072.49 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 166.45 अंक यानि कि 0.76 प्रतिशत नीचे 21,616.05 के स्तर पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में 30 शेयर वाले सेंसेक्स में से सिर्फ 8 शेयर ही हरे निशान पर बंद होने में कामयाब रहे। इस दौरान विप्रो, एचसीएल टेक, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट, इंफोसिस, टेक महिन्द्रा और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर हरे निशान पर रहे। वहीं सनफार्मा, टाइटन, मारुति, टीसीएस, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, जेएसडब्ल्यू स्टील, रिलायंस, बजाज फायनेंस, एचडीएफसी बैंक, पावरग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, हिन्दुस्तान यूनिलिवर, कोटक महिन्द्रा, आईटीसी, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, एनटीपीसी के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

भारतीय रुपया सोमवार को 83 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। बता दें कि, सुबह भारतीय रुपया शुक्रवार के 83.04 के मुकाबले सपाट 83.03 प्रति डॉलर पर खुला था। जबकि, बीते सत्र में भारतीय रूपया 82.97 प्रति डॉलर पर खुला था और शाम को कारोबार के अंत में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 0.1% कमजोर होकर 83.0350 पर बंद हुआ था।

आपको बता दें कि, सुबह बाजार मामूली गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 43.41 अंक यानि कि 0.06 प्रतिशत नीचे 71,552.08 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 16.80 अंक यानि कि 0.08 प्रतिशत नीचे 21,765.70 के स्तर पर खुला था।

जबकि, प्री-ओपनिंग सेशन में बाजार मजबूती के साथ कारोबार करते देखा गया था। इस इस दौरान सेंसेक्स 116.15 अंक यानि कि 0.16 प्रतिशत ऊपर 71,711.64 के स्तर पर था और निफ्टी 57.30 अंक यानि कि 0.26 प्रतिशत ऊपर 21,839.80 के स्तर पर था।

Created On :   12 Feb 2024 10:05 AM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story