क्लोजिंग बेल: सेंसेक्स में 423 अंकों की गिरावट, निफ्टी 23,400 से नीचे बंद हुआ
- सेंसेक्स 422.59 अंक गिरकर 77,155.79 पर बंद हुआ
- निफ्टी 168.60 अंक गिरकर 23,349.90 पर बंद हुआ
- आज भारतीय रुपया 84.50 प्रति डॉलर पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (21 नवंबर 2024, गुरुवार) उतार- चढ़ाव भरे सत्र में गिरावट के साथ बंद हुआ। इस दौरान भारतीय इक्विटी सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) दोनों ही लाल निशान पर रहे। आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 422.59 अंक यानि कि 0.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77,155.79 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 168.60 अंक यानि कि 0.72 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,349.90 के स्तर पर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में करीब 1180 शेयरों में तेजी देखने को मिली, वहीं 2614 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 89 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी की कंपनियों में सबसे ज्यादा गिरावट अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एनटीपीसी और एसबीआई के शेयरों में रही। जबकि, पावर ग्रिड कॉर्प, अल्ट्राटेक सीमेंट, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, एचसीएल टेक और ग्रासिम इंडस्ट्रीज के शेयरों में रही।
भारतीय रुपया गुरुवार को नए रिकॉर्ड निम्नतम स्तर 84.50 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इससे पहले सुबह रुपया 84.41 प्रति डॉलर पर स्थिर खुला था। जबकि, मंगलवार की सुबह रुपया 84.39 प्रति डॉलर पर स्थिर खुला था और शाम को 84.41 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 425.83 अंक यानि कि 0.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77,152.55 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी भी 156.50 अंक यानि कि 0.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,362.00 के स्तर पर खुला था।
जबकि, प्री-ओपनिंग सत्र के दौरान बेंचमार्क सूचकांक मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आए थे। इस दौरान सेंसेक्स 63.36 अंक यानि कि 0.08 प्रतिशत बढ़कर 77,641.74 पर और निफ्टी 199.70 अंक यानि कि 0.85 प्रतिशत बढ़कर 23,718.20 पर था।
Created On :   21 Nov 2024 5:28 PM IST