क्लोजिंग बेल: सेंसेक्स 221 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ, निफ्टी 19,700 के नीचे
- सेंसेक्स 221.09 अंक नीचे 66,009.15 के स्तर पर बंद हुआ
- निफ्टी 68.10 अंक नीचे 19,674.25 के स्तर पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पांचवे और दिन (22 सितंबर 2023, शुक्रवार) गिरावट के साथ बंद हुआ। यह लगातार चौथा दिन है, जब सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 221.09 अंक यानि कि 0.33% प्रतिशत नीचे 66,009.15 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 68.10 अंक यानि कि 0.34% प्रतिशत नीचे 19,674.25 के स्तर पर बंद हुआ।
कारोबार के दौरान एचडीएफसी बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, डॉ रेड्डी और विप्रो लिमिटेड के शेयर लाल निशान पर रहे। वहीं पावर ग्रिड कॉर्प, एशियन पेंट्स, कोल इंडिया, एनटीपीसी इंडिया के शेयर हरे निशान पर रहे।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार मामूली गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 18.02 अंक यानि कि 0.03 प्रतिशत नीचे 66,212.22 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 5.80 अंक यानि कि 0.03 प्रतिशत नीचे 19,736.50 के स्तर पर खुला था।
जबकि, बीते कारोबारी दिन (21 सितंबर 2023, गुरुवार) बाजार गिरावट के साथ बंद खुला था और शाम को बंद होते समय भी बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 570.60 अंक यानि कि 0.85% प्रतिशत नीचे 66,230.24 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 159.05 अंक यानि कि 0.80% प्रतिशत नीचे 19,742.35 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   22 Sept 2023 4:25 PM IST