क्लोजिंग बेल: सेंसेक्स 169 अंक नीचे, निफ्टी 21,400 के आसपास बंद हुआ
- सेंसेक्स 168.66 अंक नीचे 71,315.09 पर बंद हुआ
- निफ्टी 38.00 अंक नीचे 21,418.65 पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार की रॉकेट रफ्तार पर कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (18 दिसंबर 2023, सोमवार) ब्रेक लग गया। हालांकि, सेंसेक्स अब भी 17 जारी बना हुआ है और निफ्टी भी 21 हजार के पार के आंकड़े पर कायम है। लेकिन, कारोबार के अंत में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर बंद हुए।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 168.66 अंक यानि कि 0.24% प्रतिशत नीचे 71,315.09 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 38.00 अंक यानि कि 0.18% प्रतिशत नीचे 21,418.65 के स्तर पर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में बीएसई का मिडकैप 0.3 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स0.5 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी पर जेएसडब्ल्यू स्टील, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन,आईटीसी टेक महिंद्रा और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर टॉप लूजर रहे। जबकि बजाज ऑटो, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, अदानी पोर्ट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज और सन फार्मा के शेयर टॉप गेनर रहे।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार मामूली गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 276.77 अंक यानि कि 0.39 प्रतिशत नीचे 71,206.98 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 72.40 अंक यानि कि 0.34 प्रतिशत नीचे 21,384.30 के स्तर पर खुला था।
जबकि, बीते सत्र (15 दिसंबर 2023, शुक्रवार) में बाजार नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला था और शाम को बंद होते समय भी बाजार ने नया रिकॉर्ड बनाया था। इस दौरान सेंसेक्स 969.55 अंक यानि कि 1.37% प्रतिशत ऊपर 71,483.75 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 273.95 अंक यानि कि 1.29% प्रतिशत ऊपर 21,456.65 पर बंद हुआ था।
Created On :   18 Dec 2023 4:29 PM IST