क्लोजिंग बेल: सेंसेक्स में 140 अंकों की गिरावट, निफ्टी 19,700 के आसपास बंद हुआ
- सेंसेक्स 139.58 अंक नीचे 65,655.15 बंद हुआ
- निफ्टी 37.80 अंक नीचे 19,694.00 के बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (20 नवंबर 2023, सोमवार) गिरावट के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स लाल निशान पर और निफ्टी हरे निशान पर खुला। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 139.58 अंक यानि कि 0.21% प्रतिशत नीचे 65,655.15 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 37.80 अंक यानि कि 0.19% प्रतिशत नीचे 19,694.00 के स्तर पर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में मिडकैप शेयरों में मामूली खरीदारी देखी गई। वहीं स्मॉलकैप और लार्ज कैप में बिकवाली रही। इस दौरान सेसेंक्स में भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, विप्रो, टेक महिंद्रा, टीसीएस, मारुति सुजुकी, टाइटन, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और एसबीआई हरे निशान में बंद हुए। जबकि, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, एचयूएल, जेएसडब्लू स्टील, नेस्ले, एलएंडटी, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, सन फार्मा, एनटीपीसी, रियालंस पावर ग्रिड और इन्फोसिस के शेयर बढ़त वाले शेयरों में शामिल रहे।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार सपाट स्तर पर खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 18.49 अंक यानि कि 0.03 प्रतिशत नीचे 65,776.24 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 0.60 अंक यानि कि 0.00 प्रतिशत ऊपर 19,732.40 के स्तर पर खुला था।
जबकि, बीते सत्र (17 नवंबर 2023, शुक्रवार) में बाजार गिरावट के साथ खुला था और शाम को बंद होते समय भी बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। इस दौरान सेंसेक्स 187.75 अंक यानि कि 0.28% प्रतिशत नीचे 65,794.73 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 33.40 अंक यानि कि 0.17% प्रतिशत नीचे 19,731.80 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   20 Nov 2023 4:11 PM IST