क्लोजिंग बेल: स्पेशल ट्रेडिंग सत्र में सेंसेक्स 73,800 के पार, निफ्टी 22,400 के करीब बंद हुआ

स्पेशल ट्रेडिंग सत्र में सेंसेक्स 73,800 के पार, निफ्टी 22,400 के करीब बंद हुआ
  • स्पेशल कारोबार के दौरान नया रिकॉर्ड बनाया
  • सेंसेक्स ने जहां 73,994 के स्तर को छुआ
  • निफ्टी 22,419 के ऑल टाइम हाई पर पहुंचा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। घरेलू शेयर बाजार (Stock market) ने आज (02 मार्च 2024, शनिवार) स्पेशल कारोबार के दौरान नया रिकॉर्ड बनाया। इस दौरान प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स ने जहां 73,994 के स्तर को छुआ, वहीं एनएसई निफ्टी ने भी 22,419 का ऑल टाइम हाई बनाया। हालांकि, कारोबार के अंत में बाजार थोड़ा नीचे आकर बंद हुआ।

आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 60.80 अंकों यानि कि 0.08 प्रतिशत की शानदार तेजी के साथ 73,806.15 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 39.65 अंक यानि कि 0.18 प्रतिशत ऊपर 22,378.40 के स्तर पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में करीब 2,277 शेयरों में तेजी देखने को मिली, वहीं 867 में गिरावट आई जबकि, 85 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, विप्रो, आईटीसी और एशियन पेंट्स के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, मारुति और अल्ट्राटेक सीमेंट के शयेर लाल निशान पर रहे।

जबकि, बात करें निफ्टी की तो, टाटा स्टील 3.6 प्रतिशत की बढ़त के साथ टॉप गेनर रही। इसके अलावा हीरो मोटोकॉर्प, टाटा मोटर्स, अदानी पोर्ट्स, हिंडाल्को और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर भी हरे निशान पर रहे। जबकि, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति सुजुकी और एनटीपीसी के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

सुबह के सत्र में शुरुआत जबरदस्त तेजी के साथ हुई थी। इस दौरान सेंसेक्स 165.57 अंकों यानि कि 0.22 प्रतिशत की शानदार तेजी के साथ 73,910.92 के स्तर पर खुला था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 47.80 अंक यानि कि 0.21 प्रतिशत ऊपर 22,386.60 के स्तर पर खुला था।

आपको बता दें कि, एक्सचेंजों ने 14 फरवरी को ऐलान किया था कि, शनिवार के दिन 2 मार्च को छुट्‌टी के दिन भी बाजार ओपन रहेगा। डिजास्टर रिकवरी साइट पर इंट्राडे स्विच-ओवर के लिए ये खास सेशन रखा गया था। इस दिन शेयर बाजार मॉक ट्रेडिंग सेशन के लिए नहीं बल्कि लाइव ट्रेडिंग सेशन के लिए खुला था। चालू कैलेंडर वर्ष 2024 में यह दूसरी बार है, जब शेयर बाजार शनिवार को खुला रहा।

Created On :   2 March 2024 3:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story