क्लोजिंग बेल: सेंसेक्स 87 अंक ऊपर बंद हुआ, निफ्टी 20,000 के आसपास
- सेंसेक्स 87.07 अंक ऊपर 67,214.15 के स्तर पर बंद हुआ
- निफ्टी 3.15 अंक ऊपर 19,993.20 के स्तर पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (12 सितंबर 2023, मंगलवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स हरे निशान पर रहा जबकि निफ्टी में मामूली गिरावट दर्ज की गई। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 87.07 अंक यानि कि 0.13% प्रतिशत ऊपर 67,214.15 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 3.15 अंक यानि कि 0.016% प्रतिशत ऊपर 19,993.20 के स्तर पर बंद हुआ।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार मजबूती के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 301.82 अंक यानि कि 0.45 प्रतिशत ऊपर 67,428.90 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 83.20 अंक यानि कि 0.42 प्रतिशत ऊपर 20,079.50 के स्तर पर खुला था।
जबकि, बीते कारोबारी दिन (11 सितंबर 2023, सोमवार) बाजार बढ़त के साथ खुला था और शाम को बंद होते समय भी बाजार में जबरदस्त तेजी देखी गई थी। इस दौरान सेंसेक्स 528.17 अंक यानि कि 0.79% प्रतिशत ऊपर 67,127.08 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 176.40 अंक यानि कि 0.89% प्रतिशत ऊपर 19,996.35 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   12 Sept 2023 3:43 PM IST