क्लोजिंग बेल: रॉकेट बना बाजार, सेंसेक्स 70500 के पार, निफ्टी 21,150 के ऊपर बंद हुआ
- सेंसेक्स 929.60 अंक ऊपर 70,514.20 पर बंद हुआ
- निफ्टी 256.35 अंक ऊपर 21,182.70 पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। दिसंबर माह की शुरुआत से ही देश के शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी देखी जा रही है। हालांकि बीच में बाजार में उतार-चढ़ाव आए, लेकिन आज (14 दिसंबर 2023, गुरुवार) एक बार फिर से बाजार आईटी सेक्टर के दम पर रॉकेट बन गया। ऐसे में सेंसेक्स पहली बार 70500 के पार का आंकड़ा पार कर नए शिखर पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी ने भी 21182 के के स्तर पर को छुआ।
कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 929.60 अंक यानि कि 1.34% प्रतिशत ऊपर 70,514.20 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 256.35 अंक यानि कि 1.23% प्रतिशत ऊपर 21,182.70 के स्तर पर बंद हुआ।
आज के कारोबार में एनर्जी, इंफ्रा, मेटल, ऑटो शेयरों में तेजी देखने को मिली। वहीं IT इंडेक्स 20 महीने की ऊंचाई पर बंद हुआ। आपको बता दें कि, सुबह बाजार की शुरुआत जबरदस्त तेजी के साथ हुई थी। इस दौरान सेंसेक्स 656.84 अंक यानि कि 0.94 प्रतिशत ऊपर 70,241.44 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 187.30 अंक यानि कि 0.90 प्रतिशत ऊपर 21,113.60 के स्तर पर खुला था।
जबकि, बीते कारोबारी दिन (13 दिसंबर 2023, बुधवार) बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला था और शाम को भी मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 33.57 अंक यानि कि 0.048% प्रतिशत नीचे 69,584.60 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 19.95 अंक यानि कि 0.095% प्रतिशत नीचे 20,926.35 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   14 Dec 2023 3:45 PM IST