गोंडा रेल हादसा: चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ ट्रेन के लोको पायलट का बड़ा दावा, दुर्घटना से पहले धमाका सुनने की कही बात

चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ ट्रेन के लोको पायलट का बड़ा दावा, दुर्घटना से पहले धमाका सुनने की कही बात
  • यूपी के गोंडा में बड़ा रेल हादसा
  • पटरी से उतरी डिब्रूढ़ एक्सप्रेस ट्रेन के डब्बे
  • दुर्घटना में 4 लोगों की मौत, 20 से अधिक घायल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश के गोंडा क्षेत्र में गुरुवार को रेलवे ट्रैक से डिब्रगूढ़ एक्सप्रेस बड़े हादसे का शिकार हो गई। इस दुर्घटना में 20 लोग घायल और 4 लोगों की मौत हो गई है। सूत्रों के मुताबिक, यह हादसा दोपहर 2.37 बजे घटित हुआ था। जिसमें ट्रेन के 6 डिब्बे रेलवे ट्रैक से डिरेल हो गए है। इस घटना पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। उन्होंने घटनास्थल पर प्रशासन के अधिकारियों को पहुंचे का तत्काल निर्देश दिया है। इस बात की पुष्टि भारतीय रेलवे से की गई है।

गोंडा इलाके में हुआ रेल हादसा

इस हादसे को लेकर रेलवे ने बयान जारी किया है। जिसके मुताबिक, यूपी के गोंडा के नजदीक गुरुवार दोपहर 2.37 बजे चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रैक से उतर गई। इस हादसे पर सीएम योगी ने संज्ञान लिया है। उन्होंने अधिकारियों को घटनास्थल पर तुरंत पहुंचने का निर्देश जारी किया है। रेल दुर्घटना पर सीनियर ऑफिसर ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, डिब्रगूढ़ एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए हैं।

गोंडा क्षेत्र में ट्रेन नंबर 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कुछ कोच पटरी से उतर गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, यह हादसा गोंड़ा-झिलाही इलाके के बीच पिकौरा के आसपास घटित हुई है। फिलहाल, यूपी प्रशासन की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया है। घटनास्थल पर प्रशासन ने रेस्क्यू टीम को पहुंचा दिया है। ट्रेन के जो कोच दुर्घटना की चपेट में आए हैं, उसमें से चार कोच एसी के बताए जा रहे हैं।

पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारी ने कही ये बात

इस घटना पर पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज सिंह ने कहा, "रेलवे की मेडिकल वैन मौके पर पहुंच गई है और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं। यह घटना दोपहर 2.37 बजे के आसपास हुई। शुरुआती जानकारी के अनुसार, 4-5 डिब्बे पटरी से उतरे हैं।"

ट्रेन पायलट का चौंकाने वाला दावा

इस हादसे को लेकर डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन के लोको पायलट ने बड़ा दावा किया है। रेलवे सूत्रों के मुताबिक, त्रिभुवन नाम के लोको पायलट का कहना है कि दुर्घटना से ठीक पहले उन्होंने धमाके की आवाज सुनी थी। पायलट के इस बड़े दावे के बाद रेलवे ने दुर्घटना में साजिश के संबंध में भी जांच शुरू कर दी है।

इस बारे में न्यूज एजेंसी एएनआई ने डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ में यात्रा करने वाले एक यात्री ने हादसे को लेकर बयान दिया है। जिसके मुताबिक, "मुझे हाजीपुर जाना था। (घटना से पहले) हल्का विस्फोट हुआ और उसके बाद एक जोरदार झटका महसूस हुआ और हमारा कोच पटरी से उतर गया। हम चंडीगढ़ से आ रहे थे।"

Created On :   18 July 2024 4:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story