लद्दाख टैंक दुर्घटना: लद्दाख में टैंक अभ्यास के दौरान बड़ा हादसा, जलस्तर बढ़ने से पानी में बहे सेना के 5 जवान

लद्दाख में टैंक अभ्यास के दौरान बड़ा हादसा, जलस्तर बढ़ने से पानी में बहे सेना के 5 जवान
  • लद्दाख में हुआ बड़ा हादसा
  • टैंक अभ्यास में पानी का बढ़ा जलस्तर
  • पानी में बहे सेना के पांच जवान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लद्दाख मेंशनिवार को बड़ा हादसा हो गया। दौलत बेग ओल्डी इलाके में भारतीय सेना नदी पार करने का टैंक अभ्यास कर रहे थे। इस बीच नदी का स्तर अचानक बढ़ने से पानी के बीच में टैंक फंस गया। इस दौरान हादस में 5 जवान बह गए। बता दें, लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी कारकोरम रेंज में भारतीय सेना का बेस है। यह हादसा भारत-चीन सीमा से सटे वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास घटित हुआ है।

हादसे में 5 जवान बहे

इस घटना के बारे में न्यूज एजेंसी पीटीआई ने रिपोर्ट पब्लिश की है। रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि लद्दाख में एलएसी के पास अचानक से पानी का तेज बहाव आ गया था। जिसकी चपटे में सेना के पांच जवान आ गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सेना का टैंक नदी के गहरे हिस्से को पार कर रहा था। इस दौरान टैंक पानी के बीच में ही फंस गया। इस बीच जलस्तर के अचानक बढ़ने से टैंक के अंदर पानी घुस गया। जिसके बाद 5 जवान पानी के तेज बहाव में बह गए। हालांकि, घटनास्थल पर सर्च ऑपरेशन जारी है। गौतरतब है कि इस हादसे के दौरान भारतीय सेना के साथ किसी भी तरह की मुठभेड़ नहीं हुई है।

रक्षा अधिकारियों ने दी जानकारी

रक्षा अधिकारियों ने एनएआई से बातचीत में कहा कि इस घटना में टैंक में सेना के पांच जवान मौजूद थे। इनमें एक जेसीओ और चार जवान थे। उन्होंने बताया कि इन जवानों में से एक को लोकेट कर लिया है। इसके अलावा अन्य चार को ढूंढा जा रहा है। हादसे में जो टैंक शिकार हुआ वो भारतीयी सेना का टी-72 टैंक था। बता दें, भारतीय सेना के पास 2400 टी-72 टैंक मौजूद हैं। इन टैंक्स का प्रयोग काफी समय से किया जा रहा है। घटनास्थल पर इस तरह के कई अन्य टैंक भी थे।

Created On :   29 Jun 2024 5:44 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story