महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: संजय केलकर की जीवनी,जानिए ठाणे से चुनाव लड़ रहे संजय केलकर कौन है?

संजय केलकर की जीवनी,जानिए ठाणे से चुनाव लड़ रहे संजय केलकर कौन है?
  • ठाणे विधानसभा सीट में 8 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है
  • 20 नवंबर को मतदान, नतीजे 23 नवंबर को आएंगे
  • 2019 में बीजेपी के संजय केलकर निर्वाचित हुए

डिजिटल डेस्क, ठाणे। 288 विधानसभा सीटों वाले महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में ठाणे विधानसभा सीट में 8 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। ठाणे विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को मतदान होगा जबकि नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।

ठाणे विधानसभा सीट से महाराष्ट्र निर्माण सेना से अविनाश अनंत जाधव, बीएसपी सेना नागेश गणपति जाधव, शिवसेना यूबीटी से राजन बाबूराव विचारे, बीजेपी से संजय मुकुंद केलकर चुनावी मैदान में है। 2019 में बीजेपी के संजय मुकुंद केलकर, 2014 में बीजेपी से संजय केलकर, 2009 में शिवसेना के राजन विचारे, 2004 में शिवसेना के एकनाथ शिंदे ने जीत हासिल की थी।

68 वर्षीय संजय केलकर के पिताजी का नाम मुकुंद केलकर है। उनका निवास स्थल ऑटोमेटिक कॉ ऑपरेशन हाउसिंग सोसाइटी नियर गुरुकल पंचपखाड़ी ठाणे है। उनकी पत्नी का नाम कमल संजय केलकर है। उनकी आमदनी का जरिया टैक्स सलाहगार, पत्नी की आमदनी रिटायर पेंशन है। उनकी शिक्षा सिडनहॉम कॉलेज ऑफ कॉमर्स चर्चगेट मुबंई येथून मुंबई विद्यापीठाची वाणिज्य शाखेची पदवी प्राप्त की है।

Created On :   19 Nov 2024 6:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story