महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: सना मलिक की जीवनी, जानिए अणुशक्ति से चुनाव लड़ रही सना मलिक कौन है?

सना मलिक की जीवनी, जानिए अणुशक्ति से चुनाव लड़ रही सना मलिक कौन है?
  • फहद अहमद और सना मलिक के बीच मुकाबला
  • नवाब मलिक की बेटी सना मलिक
  • अभिनेत्री स्वारा भास्कर के पति फहद अहमद

डिजिटल डेस्क, अणुशक्ति। 288 विधानसभा सीटों वाले महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट में 9 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। अणुशक्ति विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को मतदान होगा जबकि नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। अणुशक्ति सीट मुंबई दक्षिण मध्य संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आती है।

अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट पर एमवीए गठबंधन में एनसीपी शरदचंद्र पवार की ओर से फहद अहमद और महायुति गठबंधन में एनसीपी अजीत पवार की ओर से सना मलिक को चुनावी मैदान में उतारा है। दोनों ही प्रत्याशी युवाओं में काफी फेमस है। सना एनसीपी नेता नवाब मलिक की बेटी है। वहीं फहद अहमद अभिनेत्री स्वारा भास्कर के पति है।

2019 के विधानसभा चुनाव में एनसीपी नेता नवाब मलिक की जीत हुई, जबकि 2014 में शिवसेना के तुकाराम काटे को जीत मिली थी।अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट पर इस बार दोनों ही नए चेहरों के बीच कड़ी टक्कर है। 37 वर्षीय सना मोइनुद्दीन शेख के पिता का नाम नवाब मलिक है। उनका निवास स्थल यश सिग्नेचर अपॉजिट टेलीकॉम फैक्ट्री वीएन पुरव मार्ग देवनर मुंबई है। सना की आय का स्त्रोत बिजनेस है। उनकी शिक्षा बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर और एलएलबी है।

Created On :   13 Nov 2024 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story