महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: राजू तोड़साम की जीवनी, जानिए अरणी से चुनाव लड़ रहे राजू तोड़साम कौन है?

राजू तोड़साम की जीवनी, जानिए अरणी से चुनाव लड़ रहे राजू तोड़साम कौन है?
  • अरणी विधानसभा सीट से 14 उम्मीदवार चुनावी मैदान में
  • अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित अरणी विधानसभा क्षेत्र
  • बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर

डिजिटल डेस्क, अरणी। 288 विधानसभा सीटों वाले महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में अरणी विधानसभा सीट में 14 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है।अरणी विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को मतदान होगा जबकि नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। अरणी विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जनजाति के आरक्षित है। अरणी विधानसभा क्षेत्र यवतमाल जिले के अंतर्गत आती है। जबकि ये चंद्रपुर लोकसभा का हिस्सा है।

2019 में बीजेपी के संदीप प्रभाकर धुर्वे और 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के राजू नारायण तोड़साम ने जीत दर्ज की थी। जबकि 2009 में कांग्रेस के शिवाजीराव मोघे निर्वाचित हुए थे। 2024 में कांग्रेस की ओर से जितेंद्र शिवाजी मोघे और बीजेपी ने अपने पूर्व विधायक राजू नारायण तोड़साम को चुनावी मैदान में उतारा है।

49 वर्षीय राजू का जन्म 12 फरवरी 1978 को हुआ था। उनके पिताजी का नाम नारायण पांडू तोडसाम है, उनका निवास स्थल उत्तरवार ले आउट,पांढरकवडा तहसील केलापुर जिला यवतमाल है। उनकी पत्नी का नाम अर्चना तोड़साम है। खेती उनका व्यवसाय है। शिक्षा में उन्होंने बीएड और एमए किया हुआ है। राजू ने 2021 में बीजेपी को छोड़कर एनसीपी का दामन थाम लिया था। वो करीब तीन साल तक एनसीपी में रहे। 25 अक्टूबर 2024 को उन्होंने घर वापसी करते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया था।

Created On :   13 Nov 2024 1:28 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story