Nagpur News: चार सीटों के लिए उद्धव ने भाजपा से तोड़ा था गठबंधन

चार सीटों के लिए उद्धव ने भाजपा से तोड़ा था गठबंधन
  • बावनकुले का दावा, पटोले पर भी कसा तंज
  • कहा - शरद पवार और कांग्रेस ने उद्धव से धोखाधड़ी की
  • बागी पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी

Nagpur News भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने दावा किया है कि अविभाजित शिवसेना के समय उद्धव ठाकरे ने 4 सीटों के लिए भाजपा से गठबंधन तोड़ा था। लेकिन अब कांग्रेस से अपमान सह रहे हैं।

राकांपा प्रमुख शरद पवार और कांग्रेस ने उद्धव से धोखाधड़ी की है। रामटेक विधानसभा क्षेत्र में उम्मीदवारी को लेकर बावनकुले ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले पर यह कहकर तंज कसा है कि जिला अध्यक्ष की बगावत कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को नहीं दिख रही है। गुरुवार को विमानतल पर बावनकुले ने पत्रकारों से चर्चा की। रामटेक में शिवसेना के दोनों गुट आमने सामने है। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रा

बावनकुले ने कहा कि रामटेक में शिवसेना उद्धव गुट के उम्मीदवार की जमानत जब्त कराने के लिए कांग्रेेस के जिला अध्यक्ष चुनाव लड़ रहे हैं। यह उद्धव ठाकरे का अपमान है। भाजपा गठबंधन में उद्धव ठाकरे का सम्मान किया जाता रहा। भाजपा गठबंधन में ही शिवसेना के 18 सांसद चुने गए थे। अब उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद के मोह में फंसे हैं। उम्मीदवारी को लेकर भाजपा में बगावत के सवाल पर बावनकुले ने कहा कि पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़नेवाले पार्टी पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। नामांकन वापसी की अंतिम तारीख के पहले वे उम्मीदवार अपने नाम वापस लें जो भाजपा में टिकट दावेदार रहे हैं लेकिन पार्टी की ओर से उन्हें टिकट नहीं मिला है।

Created On :   2 Nov 2024 9:03 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story