Mumbai News: दाऊद के भाई ने भी भरा था चुनाव का पर्चा बाद में वापस ले लिया

दाऊद के भाई ने भी भरा था चुनाव का पर्चा बाद में वापस ले लिया
  • उमरखाड़ी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाला था
  • जेल में बंद था लेकिन कोर्ट ने नहीं लगाई थी रोक
  • चुनाव में रखता था काफी दिलचस्पी

Mumbai News साल 2004 के विधानसभा चुनाव में दाऊद के भाई इकबाल कासकर ने भी नामांकन दाखिल किया था, लेकिन बाद में उसने नामांकन वापस भी ले लिया था। वह उमरखाड़ी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाला था।

इकबाल तब एक केस में जेल में बंद था और उसे सजा नहीं हुई थी। उसके चुनाव लड़ने पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने भी कोई रोक नहीं लगाई थी। लेकिन ऐसा कहा जाता है कि पुलिस के डर से उसने बाद में चुनाव न लड़ने का फैसला किया। इसके अलावा, इकबाल को चुनाव प्रचार के लिए जेल से बाहर आने की भी अनुमति नहीं मिली थी। एक रिटायर्ड एसीपी ने बताया कि डी कंपनी के एक आदमी ने कुछ साल पहले मुंबई में एक राजनीतिक पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था और वह हार गया था।

डी कंपनी के इस आदमी को अंडरवर्ल्ड और पुलिस महकमे में गोदी चोर के नाम से जाना जाता था। वह ऑयल माफिया भी था। उस पर मुंबई में कई केस दर्ज थे। शकील के इस कथित आदमी की मुंबई के लोकसभा और विधानसभा चुनाव में हमेशा दिलचस्पी रहती थी। इस पुलिस अधिकारी के अनुसार, वह चुनाव में कई नेताओं से संपर्क करने की कोशिश करता था और वादा करता था कि वह काफी मतदाताओं को उम्मीदवार के पक्ष में वोट डलवाने का काम कर सकता है। कई लोगों ने अघोषित तौर पर उसकी मदद भी ली। हालांकि इसके कोई सबूत नहीं हैं कि चुनाव नतीजों में उसके वोट किसी उम्मीदवार को जिताने में कितने कारगर साबित हुए।

Created On :   10 Nov 2024 5:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story