- Home
- /
- चुनाव
- /
- विधानसभा चुनाव
- /
- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव
- /
- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024
- /
- अजित पवार की जीवनी, जानिए बारामती...
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: अजित पवार की जीवनी, जानिए बारामती से चुनाव लड़ रहे अजित पवार कौन है?
- बारामती में 23 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है
- 2009 से 2024 तक एनसीपी नेता अजित पवार का कब्जा
- एनसीपी एपी बनाम एनसीपी एसपी
डिजिटल डेस्क, बारामती। 288 विधानसभा सीटों वाले महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में बारामती विधानसभा सीट में 23 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। बारामती विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को मतदान होगा जबकि नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। बारामती विधानसभा क्षेत्र पुणे जिले के अंतर्गत आती है।
बारामती विधानसभा सीट 2009 में अस्तित्व में आई थी। 2009 से 2024 तक एनसीपी नेता अजित पवार का कब्जा है। ये सीट एनसीपी का गढ़ मानी जाती है। लेकिन इस बार का चुनाव दिलचस्प है, क्योंकि दो धड़ों में बंटी एनसीपी एपी और एनसीपी एसपी दोनों में मुकाबला है। बारामती विधानसभा सीट से एनसीपी से अजित पवार, एनसीपी एसपी से युगेंद्र श्रीनिवास पवार चुनावी मैदान में है। दोनों ही दलों में कड़ा मुकाबला है।
65 वर्षीय अजित पवार के पिताजी का नाम अनंतराव गोविंदराव पवार है। उनका निवास स्थल पवार फॉर्म एपी काटेवाड़ी बारामती जिले पुणे है। उनकी पत्नी का नाम सुनेत्रा पवार है। उनका जन्म 22 जुलाई 1959 को हुआ था। उनकी शिक्षा हायर सेकेंडरी स्कूल तक है। उनके दो बच्चे पर्थ और जय है। वो शिंदे सरकार में डिप्टी सीएम है।
Created On :   15 Nov 2024 8:26 PM IST