महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: अजित पवार के साथ आने पर बोली सुले, कहा उनकी विचारधारा अलग, चुनाव में अपने आपको बताया सीएम की रेस से बाहर

अजित पवार के साथ आने पर बोली सुले, कहा उनकी विचारधारा अलग, चुनाव में अपने आपको बताया सीएम की रेस से बाहर
  • अजित पवार गुट के साथ आने की संभावनाओं पर सुप्रिया सुले के बोल
  • सुले ने कहा ये विचारधारा की लड़ाई है
  • सुले ने अपने आपको सीएम की रेस से बाहर बताया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सियासत की गठजोड़ वाली पिच वैसे तो सब कुछ संभव है, लेकिन महाराष्ट्र में दो धड़ों में टूटी एक ही परिवार की एनसीपी पार्टी फिर से एक होने की संभावनाओं पर सुप्रीया सुले ने साफ तौर पर मना कर दिया है। यहीं नहीं सुले ने अपने आपको मुख्यमंत्री पद की दौड़ से बाहर बताया, उन्होंने कहा वे सीएम दावेदारों में शामिल नहीं हैं।

सुले ने बारामती सीट पर अजित पवार और उनके भतीजे युगेंद्र पवार के बीच हो रहे चुनावी मुकाबले को वैचारिक लड़ाई बताया। उन्होंने कहा कि 'एनसीपी सीपी कांग्रेस के साथ हैं और एनसीपी(अजित पवार) बीजेपी के साथ हैं। हम बीजेपी से लड़ रहे हैं, इसलिए हम उनके सहयोगियों से लड़ रहे हैं।

आपको बता दें एनसीपी शरद पवार की वर्किंग प्रेसिडेंट सुप्रिया सुले ने अपने चचेरी भाई अजित पवार के साथ राजनीतिक मेल-मिलाप संभव नहीं है। शरद पवार की बेटी सुले ने इसके पीछे की वजह अलग अलग विचारधारा बताई। सुले ने कहा कि अजित पवार और उनकी पार्टी को बीजेपी का सहयोगी बताया। आपको बता दें एनडीए की एकनाथ शिंदे सरकार में एनसीपी अजीत पवार और बीजेपी शामिल है।

सुप्रिया सुले ने चुनाव में अपने आपको सीएम पद की रेस से बाहर बताते हुए कहा कि मैं विधानसभा चुनाव नहीं लड़ रही हूं , उन्होंने आगे कहा मैं सीएम पद की दौड़ में नहीं हूं। हम अपने सहयोगियों के साथ चलेंगे। विधानसभा चुनाव में गेमचेंजर मानी जा रही लडकी बहिन योजना को लेकर कहा एमवीए सरकार बनने पर इसकी राशि को बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा महंगाई भी बढ़ रही है। तेल की कीमतें, खाद्य मुद्रास्फीति अब तक के अपने उच्चतम स्तर पर है।

Created On :   7 Nov 2024 6:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story